Vivo V50 Launch: धांसू कैमरा और शानदार बैटरी बैकअप के साथ लॉन्च हुआ Vivo V50, जानें क्या होंगे कीमत और फीचर्स?

Vivo V50 launch: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने भारत में अपना नया V50 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन महज पांच महीने पहले लॉन्च हुए वीवो V40 का अपग्रेडेड वर्जन है। नए वर्जन में इसके पुराने मॉडल के कई फीचर्स तो हैं ही, लेकिन इसमें कुछ अहम अपग्रेड भी शामिल किए गए हैं। वीवो का यह नया फोन मार्केट में मौजूद OnePlus 12R, iQOO Neo 9 Pro जैसे पॉपुलर स्मार्टफोन को कड़ी टक्कर देगा। तो आइए जानते हैं इस नए लॉन्च हुए स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में।

क्वॉड-कर्व्ड डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ वीवो V50

इस फोन में क्वॉड-कर्व्ड डिस्प्ले है, जो डायमंड शील्ड ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसे डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 + IP69 रेटिंग मिली है। यह टाइटेनियम ग्रे, रोज रेड और स्टारी ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। कंपनी ने इस फोन को कई AI फीचर्स से लैस किया है। इनमें सर्किल टू सर्च, AI ट्रांसक्रिप्ट, AI लाइव कॉल ट्रांसलेशन आदि शामिल हैं। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट है, जिसे 12GB रैम के साथ जोड़ा गया है।

Vivo V50 में मिलेगा शानदार कैमरा और जबरदस्त बैटरी बैकअप। Vivo V50 Launch

वीवो के इस नए स्मार्टफोन में दमदार डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें OIS के साथ 50MP का प्राइमरी सेंसर और 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस दिया गया है। ये दोनों कैमरे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें ऑटो फोकस के साथ 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें वेडिंग पोर्ट्रेट स्टूडियो दिया गया है, जो शादी में शानदार फोटो खींचने में मदद करेगा। बैटरी की बात करें तो कंपनी ने इसे 6,000 mAh की बैटरी से लैस किया है। इसे लेकर कंपनी का दावा है कि यह अपने सेगमेंट में इतनी दमदार बैटरी के साथ आने वाला सबसे पतला फोन है। यह बैटरी 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

क्या होगी इस शानदार फोन की कीमत? Vivo V50 Launch

वीवो V50 की कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए ₹34,999 से शुरू होती है, जबकि 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत करीब ₹36,999 होगी। वहीं, 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट की कीमत करीब ₹40,999 रखी गई है। इस स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है और इसकी पहली बिक्री 25 फरवरी को होगी। ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट, वीवो एक्सक्लूसिव स्टोर्स और दूसरे रिटेल आउटलेट्स से खरीद सकते हैं। लॉन्च ऑफर्स के तहत HDFC बैंक, ICICI बैंक और SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा उपभोक्ताओं को 6 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI का भी ऑप्शन मिलेगा।

Read Also : Delhi politics : शपथ ग्रहण के लिए तैयार है दिल्ली का रामलीला मैदान , जानिए कब होगा सीएम पद का शपथ ग्रहण समारोह?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *