Site icon SHABD SANCHI

Naagin 7: Vivian Dsena का नागराज लुक हुआ वायरल

Vivian Dsena Naag Look

Vivian Dsena Naag Look

Vivian Dsena Naag Look: एकता कपूर द्वारा Naagin 7 की अनाउंसमेंट के बाद से ही दर्शक यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि आखिरकार इस शो में किस-किसको कास्ट किया जाएगा? नागिन 7 की लीड एक्ट्रेस के साथ-साथ नागराज का रोल कौन अदा करेगा? बता दें इसी बीच फैन्स के एक्साइटमेंट को दुगुना करती हुई विवियन डिसेना (Vivian Dsena) की नागराज लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं । Vivian Dsena के फैन्स इन तस्वीरों को देखकर यह अंदाज़ा लगा रहे हैं कि Vivian Dsena को नागराज के रोल के लिए फ़ाइनल कर दिया गया है।

Vivian Dsena Naag Look

Vivian Dsena का नागराज लुक दर्शकों को लुभा रहा है

बता दें हाल ही में सोशल मीडिया पर Vivian Dsena के नागराज लुक की तस्वीर वायरल हो चुकी हैं। इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। नागराज के लुक में Vivian Dsena काफी दमदार नजर आ रहे हैं। उनके शार्प फीचर ,चमकती आंखें ,नाग किंग का यह अवतार एक परफेक्ट ब्लैंड तैयार कर रहा है, जिसे देखकर फैन्स यह मान रहे हैं कि नागराज के रोल के लिए एकता कपूर ने Vivian Dsena को ही फाइनल कर दिया है।

कहीं यह मेकर्स का पब्लिसिटी स्टंट तो नहीं?

Nagin 7: हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल होती इन इमेजेस को देखकर कुछ लोगों का यह भी मानना है कि यह इमेजेस नागिन 7 के मेकर्स का पब्लिसिटी स्टंट हैं। टीम ने यह फोटोस जबरदस्ती लीक किए हैं ताकि नागिन 7 को लेकर हाइप क्रिएट किया जा सके। वहीं कुछ फैंस का मानना है कि यह AI जेनरेटेड इमेजेस है जो की Vivian Dsena के किसी फैन ने बनाई है

आइए जानते हैं क्या है सच्चाई?

मीडिया रिपोर्ट की माने तो एकता कपूर और नागिन 7 के प्रोडक्शन हाउस ने Vivian Dsena से एक दो मुलाकात भी की है। हालांकि Vivian Dsena की तरफ से इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है । वही सोशल मीडिया पर Vivian Dsena के साथ प्रियंका चाहर चौधरी की इमेज भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो चुकी है। परंतु प्रियंका चाहर चौधरी ने साफ तौर पर यह बता दिया है कि वह नागिन 7 का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में यह कहना मुश्किल है की Vivian Dsena की वायरल होती हुई यह तस्वीर सच है या AI जेनरेटेड इमेज?

Vivian Dsena के इस वायरल लुक की वजह से सोशल मीडिया में #nagin7, #nagraj vivian इत्यादि ट्रेंड शुरू हो चुका है। परंतु मेकर्स ने अभी तक इस पर कोई सफाई नहीं दी है। ऐसे में Vivian Dsena के फैंस का मानना है कि मेकर्स विवियन डिसेना को इस रोल के लिए फाइनल कर चुके हैं और यह तस्वीर मेकर्स ने जानबूझकर ही लीक की हैं ताकि शो को रिलीज होने से पहले ही पापुलैरिटी मिल सके।

Exit mobile version