Site icon SHABD SANCHI

BB18 के घर में पत्नी को देख Vivian Dsena नहीं रोक पाए अपने आंसू, सामने आया वीडियो

Vivian Dsena wife came to Bigg Boss 18 house

Vivian Dsena wife came to Bigg Boss 18 house

Vivian Dsena wife came to Bigg Boss 18 house: सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला टीवी रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 18 अब खत्म होने की ओर है. जैसे-जैसे शो आगे बढ़ रहा है, नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. हाल के एपिसोड में सलमान खान ने घरवालों को कटघरे में खड़ा किया और एक-एक करके कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाई, वहीं अब शो में फैमिली वीक सेगमेंट शुरू हो गया है. इस सेगमेंट के दौरान दर्शकों को काफी इमोशनल पल देखने को मिल रहे हैं. इसी बीच अपनी पत्नी को देखकर विवियन डीसेना (Vivian Dsena) के आंसू छलक पड़े. बिग बॉस के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया गया है. इस प्रोमो वीडियो में विवियन डीसेना (Vivian Dsena) अपनी पत्नी से मिलते हैं और खुद को इमोशनल होने से नहीं रोक पाते.

विवियन और उनकी पत्नी का प्रोमो वीडियो आया सामने

आपको बता दें, बिग बॉस 18 के घर में इस हफ्ते बचे हुए 10 कंटेस्टेंट्स के परिवार वाले एक-एक करके घर में एंट्री करने वाले हैं. हाल ही में चाहत की मां ने घर में एंट्री की, जिसके बाद विवियन डीसेना (Vivian Dsena) की पत्नी नूरन अली भी शो में आईं, जिसका प्रोमो सामने आया है. इस प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि विवियन अपनी लेडीलव को देखकर रो पड़ते हैं. नूरन अली उन्हें गले लगाकर हिम्मत देती भी नजर आती हैं. शो में बिग बॉस के आदेश का पालन करते हुए विवियन (Vivian Dsena) फ्रीज होते हुए कहते हैं कि उन्हें अनफ्रोजन कर दिया जाये, एक्टर यह भी कहते हैं कि आपकी बहू आ गई है. हालांकि, थोड़ी देर बाद विवियन अनफ्रोजन हो जाते हैं और वह तुरंत अपनी पत्नी को गले लगा लेते हैं.

घर के अंदर बचे हैं ये 10 कंटेस्टेंट

आपको बता दें, बिग बॉस सीजन 18 के इस सीजन में अब घर के अंदर 10 कंटेस्टेंट बचे हैं. अविनाश मिश्रा, चाहत पांडे, चुम दरंग, ईशा सिंह, करणवीर मेहरा, कशिश कपूर, रजत दलाल, शिल्पा शिरोडकर, श्रुतिका अर्जुन, विवियन डीसेना (Vivian Dsena) घर में बचे कंटेस्टेंट हैं. शो जिस तरह से चल रहा है उसके अनुसार यह 18 जनवरी 2025 को खत्म हो सकता है. रिपोर्ट के अनुसार आखिरी एपिसोड 9 जनवरी 2025 को प्रसारित किया जाएगा. हालांकि इस बारे में शो मेकर्स की तरफ से कोई पुष्टि नहीं की गई है.

Exit mobile version