Site icon SHABD SANCHI

Visva Bharati University Kolkata Case: प्रोफेसर अब्दुल्ला मोल्लाह ने पास करवाने के बहाने छात्राओं से की शारीरिक संबंध बनाने की मांग

vishwa bhartee university -

vishwa bhartee university -

छात्राओं ने 28 मार्च को शांतिनिकेतन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने बताया कि परीक्षा में फेल होने का डर दिखाकर उन्हें प्रताड़ित किया गया. छात्राएं सबूत लेकर थाने पहुंची। उन्होंने पुलिस को प्रोफेसर के भेजे मैसेज दिखाए। जिनमें उसने छात्राओं से अलग से मिलने और रात गुजारने की भी बात लिखी थी.

कोलकाता में विश्व भारती यूनिवर्सिटी की तीन छात्राओं ने एक गेस्ट प्रोफेसर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. इनका आरोप है कि इस प्रोफेसर ने सेमेस्टर परीक्षा में पास कराने के बदले में शारीरिक संबंध बनाने की मांग की. यूनिवर्सिटी के फ़ारसी, उर्दू और इस्लामिक स्टडी डिपार्टमेंट में पढ़ने वाली तीनों छात्राएं ने आरोप लगाया कि प्रोफेसर ने उन्हें व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज भी भेजे और कई बार उन्हें गलत तरीके से छुआ.

छात्राओं ने 28 मार्च को शांतिनिकेतन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने बताया कि परीक्षा में फेल होने का डर दिखाकर उन्हें प्रताड़ित किया गया. छात्राएं सबूत लेकर थाने पहुंची। उन्होंने पुलिस को प्रोफेसर के भेजे मैसेज दिखाए। जिनमें उसने छात्राओं से अलग से मिलने और रात गुजारने की भी बात लिखी थी.

प्रोफेसर का बयान आया सामने

इस मामले में आरोपी प्रोफेसर ने शिकायत को ख़ारिज करते हुए कहा कि ‘मैं इस समय बोलपुर में नहीं हूं. बाहर हूं. मैं इस बारे में कुछ नहीं जानता। मुझे फंसाया जा रहा है. व्हाट्सएप पर अगर किसी छात्रा को कोई मैसेज भेजा जाता है तो वह पढ़ाई को लेकर होता है. उनका किसी और से कोई रिश्ता नहीं है. मैं यहां इतने लंबे समय से पढ़ा रहा हूं. पहले कभी भी मेरे खिलाफ इस तरह के आरोप नहीं लगे.

विश्व भारती विश्वविद्यालय का यह पहला मामला नहीं है

यह पहला मौका नहीं है जब विश्व भारती का नाम विवादों में आया है. पश्चिम बंगाल के बीरभूमि जिले में स्थित शांतिनिकेतन को सितंबर 2023 में यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज लिस्ट में शामिल किया गया था. नवंबर में यूनिवर्सिटी में एक शिलापट्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वॉइस चांसलर का नाम लिखी पट्टिका लगाई गई, जिस पर जमकर विवाद हुआ था. 7 दिसंबर को विवादित पट्टिका को बदल दिया गया।

यूनिवर्सिटी एसोसिएशन ने कहा जल्द जांच होगी

विश्व भारती यूनिवर्सिटी फैकल्टी एसोसिएशन के प्रवक्ता सुदीप्ति भट्टाचार्य ने कहा कि आरोपी की जल्द ही जांच की जानी चाहिए। विश्व भारती के एक अधिकारी ने बताया कि अगर तीनों छात्राएं सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी आईसीसी से संपर्क करती हैं, तो वह आरोपों पर गौर करेगी और उचित कार्रवाई करेगी।

Exit mobile version