Vishnu Manchu Ramayan: आलिया भट्ट होंगी सीता और मोहन बाबू होंगे रावण

Vishnu Manchu Ramayan

Vishnu Manchu Ramayan: बॉलीवुड और टॉलीवुड की सीमाएं अब मनोरंजन तक सीमित नहीं है, बल्कि अब पुराणों की गहराई में उतरकर नई दृष्टि से परिभाषित करने में जुट गई है। हाल ही में तेलुगू अभिनेता और निर्माता विष्णु मांचू ने ने भी पौराणिक घटना पर फ़िल्म बनाने की घोषणा की। जी हां, उन्होंने घोषणा की, कि वह जल्दी रामायण पर आधारित एक दमदार फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार करने में जुटे हैं। हालांकि इस बार कहानी काफी अलग होगी। विष्णु मांचू की रामायण में प्रभु श्री राम नायक नहीं होंगे बल्कि रावण नायक होने वाला है।

Vishnu Manchu Ramayan
Vishnu Manchu Ramayan

आलिया होगी सीता और मोहन बाबू रावण

जी हां, विष्णु मांचू की इस नई रामायण में रावण के दृष्टिकोण से रामायण की प्रस्तुति की जाएगी जिसमें रावण खलनायक (vishnu manchu ramayan with new angle) नहीं बल्कि एक अच्छा, बौद्धिक, शक्तिशाली और भावनात्मक रूप से जटिल पात्र के रूप में सामने आएगा। इस फिल्म के लिए विष्णु मांचू ने सूर्या को राम के रोल के लिए, आलिया भट्ट को सीता (alia bhatt as seeta mata)और मोहन बाबू को रावण के रोल के लिए फाइनल कर लिया है। हालांकि देखना यह होगा कि इस कहानी में क्या नया है और क्या अनदेखा है?

रावण होगा फ़िल्म का हीरो

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब विष्णु मांचू से बात की गई तो उन्होंने खुलासा किया कि यह प्रोजेक्ट वे काफी लंबे समय से तैयार कर रहे थे, उन्होंने काफी पहले ही सोच के रखा था कि वह एक ऐसी रामायण बनाएंगे जिसका केंद्र केवल रावण ( mohan babu as ravan) होगा। रावण बुरे राजा के रूप में नहीं बल्कि अपने पर्सपेक्टिव से लोगों के सामने आएगा जिसमें रावण के कैरेक्टर की जटिलता, उसकी आकांक्षा और उसके दर्द को भी बयान किया जाएगा। इस फिल्म के लिए स्क्रिप्ट और संवाद तैयार कर लिए हैं हालांकि फिल्म में क्या प्लॉट और क्या ट्वीट होंगे यह देखने लायक बात होगी।

और पढ़ें: भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन की नेटवर्थ जानकर आप हो जाएंगे हैरान

बात करें इस फिल्म की कास्टिंग की तो विष्णु मांचू ने बताया है कि इस फिल्म के लिए उन्होंने आलिया भट्ट को सीता माता के रोल के लिए फाइनल कर लिया है, वही तमिल सिनेमा के सुपरस्टार सूर्या को उन्होंने राम के लिए फाइनल किया है और रावण के लिए तेलुगू सिनेमा के दिग्गज अभिनेता मोहन बाबू को फाइनल किया है। कुल मिलाकर यह मूवी एक मल्टी स्टारर मूवी होने वाली है।

कब आएगी यह फिल्म

विष्णु माँचु ने बताया है की मूवी के स्क्रिप्ट और संवाद तैयार है, और जल्द ही शूटिंग भी शुरू हो जाएगी। शूटिंग के लिए उन्होंने अभी किसी फाइनल तिथि का निर्णय नहीं लिया है। उन्होंने बताया है की फिल्म की शूटिंग की शुरुआत 2026-27 के आसपास (vishnu manchu ramayan release date) हो सकती है और शूटिंग के पूरे होते ही मूवी रिलीज की घोषणा भी कर दी जाएगी। हालांकि यह नया दृष्टिकोण लेकर विष्णु मांचू क्या साबित करना चाहते हैं इस पर अभी कोई भी खुलासा नहीं हुआ है। परंतु देखना यह होगा कि विष्णु माँचु का यह नया दृष्टिकोण लोगों को कैसे पसंद आएगा? क्या दर्शक रावण का मानवीय चेहरा देख पाएंगे या यह मूवी भी किसी नई विवादों में घिर कर रह जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *