T20 में वापसी करेंगे Virat Kohli मगर एक शर्त पर

Virat Kohli Back To T20: इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने सन्यास के बाद T20 में अपनी वापसी के संकेत दिए हैं. Virat Kohli ने कहा है कि मैं T20 से रिटायरमेंट वापस ले सकता हूं. लेकिन उन्होंने एक शर्त भी रखी है. गौरतलब है कि पिछले साल T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद विराट ने इस फॉर्मेट के क्रिकेट से सन्यास ले लिया था, उन्होंने कहा था कि अब वो कभी T20 इंटरनेशनल नहीं खेलेंगे मगर अब उन्होंने अपनी वापसी के बारे में बात की है.

तो विराट T20 से सन्यास वापस लेंगे

Virat will withdraw his retirement from T20: चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद विराट कोहली इनोवेशन लैब इंडियन स्पोर्ट समिट (Innovation Lab Indian Sports Summit) में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने T20 से सन्यास वापस लेने की बात कही, उन्होंने कहा-

“अगर इंडियन क्रिकेट टीम 2028 के ओलंपिक फाइनल में पहुंचती है. तो फिर मैं शायद सिर्फ उस एक मैच के लिए रिटायरमेंट से वापस आने के बारे में सोचूं. ओलंपिक मेडल जीतना काफी शानदार होगा.”

गौरतलब है कि 2028 में अमेरिका के लॉस एंजेलिस में ओलंपिक्स (Los Angeles Olympic 2028) में क्रिकेट को शामिल करने की बात कही जा रही है. अगर ऐसा होता है तो जाहिर सी बात है कि इंडियन क्रिकेट टीम भी इसमें हिस्सा लेगी। कहा जा रहा है कि लॉस एंजेलिस ओलम्पिक में T20 फॉर्मेट में क्रिकेट होगा। और मजे की बात ये है कि विराट कोहली इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं. इतने एक्साइटेड हैं कि ओलम्पिक के लिए T20 से अपना सन्यास वापस लेने की बात कह रहे हैं. मगर उनका कहना है कि वो तभी वापसी करेंगे जब टीम इंडिया फाइनल में पहुंच जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *