Site icon SHABD SANCHI

Virat Kohli: पहले वो चीकू था अब वो बहुत ‘विराट’ हो गया है! अमित मिश्रा ने कोहली को क्या बोला?

VIRAT KOHLI

VIRAT KOHLI

Virat Kohli: विराट कोहली भारत के बड़े खिलाडियों में आते हैं और अगर पॉपुलैरिटी की बात करें तो विराट कोहली का नाम सबसे ऊपर ही आएगा। विराट कोहली का नाम दुनिया के टॉप एथलीट्स रोनाल्डो और लेओनेंन मेस्सी के साथ आता है। दुनिया भर के लोग विराट कोहली को उनकी बल्लेबाज़ी के साथ-साथ उनकी स्टाइल, फिटनेस और उनकी पर्सनल लाइफ के भी फैन हैं। विराट की मेहनत उनकी पॉपुलैरिटी, नेम और फेम में दिखती है लेकिन विराट को लोग जितना पसंद करते हैं उतना ही नापसंद भी।

हाल ही में शुभांकर मिश्रा नें क्रिकेटर अमित मिश्रा का इंटरवयू लिया जिसमे उन्होंने विराट कोहली पर बात करते हुए कहा कि ‘पहले वो चीकू था अब वो विराट हो गया है’. आप को बता दें कि अमित मिश्रा IPL में दिल्ली कैपिटल और हैदराबाद की तरफ से खेला करते थे अब वो लख़नऊ के साथ खेलते हैं, अमित मिश्रा बहुत पुराने खिलाडी हैं। वो विराट के कोच के दोस्त भी हैं इस लिए उन्हें पर्सनली भी जानते हैं ।

इंटरव्यू देते हुए उन्होंने बताया कि मैंने विराट का पूरा करियर अपने आँखों के सामने देखा है मैं विराट को तब से जनता हूँ जब वो बहुत छोटा था जब वो समोसे खाता था, पिज़्ज़ा खाता था। पर अब उस कोहली और विराट कोहली कप्तान में काफी फर्क आ गया है। पहले वो चीकू था अब वो विराट हो गया है। उन्होंने विराट कोहली को कहा की उनका बिहेवियर बहुत बदल गया है जब से उनको बहुत फेम और पॉवर मिला है।

अमित मिश्रा ने ये भी बताया की कप्तान रोहित शर्मा बहुत डाउन टू अर्थ इंसान हैं, वो सबके साथ फ्रेंडशिप रखते हैं। रोहित अपने सीनियर्स और जूनियर्स दोनों के साथ एक जैसा बिहेव करते हैं, वो प्लेयर्स को डाटते भी हैं और फिर उन्हें मना भी लेते हैं। वहीं विराट के इंडियन प्लेयर्स से ज्यादा फॉरेनर प्लेयर्स से दोस्ती है।

युवराज सिंह ने विराट कोहली के बारे में क्या बोला था?

इंटरव्यू के बीच में शुभंकर मिश्रा ने बताया की युवराज सिंह ने विराट के साथ दोस्ती पर बोला था की ”अब मेरे रिश्ते विराट से नहीं हैं, मेरे रिश्ते तब थे जब वो चीकू हुआ करता था।”

आईपीएल 2023 में जब RCB और लखनऊ के मैच के दौरान विराट और अफगानिस्तान के खिलाडी नवीन-उल-हक़ से झगड़ा हुआ था उस समय अमित मिश्रा ही नवीन के साथ अगली स्ट्राइक पर थे, उसमे अमित झगडे को सुलझाते हुए दिखे थे। विराट और नवीन का वो झगड़ा काफी विवादों में भी रहा।

इस इंटरव्यू के बाद बहुत से लोग अमित मिश्रा को सपोर्ट कर रहे हैं ;

इसके अलावा विराट के कई फैंस अमित मिश्रा को उनके गेम को लेकर ट्रोल करने लगे। ट्वीट करते हुए फैंस ने अमित की गेम में लापरवाहियों की वीडियो भी शेयर किया ;

Exit mobile version