Virat Kohli Chicken Eating VIRAL VIDEO Hindi News | विराट कोहली एक ऐसे खिलाडी जिनकी हर एक अदा, हर एक एक्टिविटी पर क्रिकेट के हर फैन की नज़र होती है। खेल तो है ही इसको लेके तो बाकि खिलाडियों पर भी गौर होता है पर। विराट ऐसे वाहिद खिलाडी है जिनकी पेर्सनल लाइफ यानि की वो क्या पहन रहे हैं क्या, कर रहे हैं, क्या बोल रहे है इवेन क्या खा रहे हैं कौन सा पानी पी रहे हैं इसपर भी लोग टकटकी लगा के देखते रहते हैं।
हो भी क्यों न आधे क्रिकेट के दीवाने तो गेम को पसंद भी उनकी ही वजह से करते हैं। वैसे विराट जो हैं वो दुनिया के सबसे फिट एथलीट्स में से आते हैं। और फिटनेस के लिए सबसे ज्यादा ज़रूरी क्या होता है खाना। इसलिए इन दिनों उनका एक खाने का वीडियो वायरल हो रही है जिसपर पंचायत बैठी हुयी है। वीडियो देखने से तो फिलहाल के दिनों की ही लग रही है।