Site icon SHABD SANCHI

Viral Video: अभद्र इशारे करते हुए प्रबन्धक ने बोला- यहाँ रहना है तो शर्त है, देखें Video

unnav

unnav

Viral Video: अक्सर ही लोगों की ऐसी हरकते सामने आती है जो देखने वालों को शर्मिंदा कर देती है। ऐसा ही एक वीडियो उन्नाव के एक कॉलेज प्रबंधक का देखने को मिला, जिसमें वो सामने बैठी महिला टीचर से अटेंडेंस को लेकर बात कर रहा है और गाल की तरफ इशारा भी कर रहा है जिसे देखकर बैठी महिला टीचर हसकर जवाब देती है की- हम नहीं मानेंगे सर ये गन्दी बात है…….

दरअसल मामला उन्नाव के एक कॉलेज प्रबंधक का है जिसमें वो सामने बैठी महिला टीचर से अटेंडेंस को लेकर बात कर रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है प्रबंधक अपने गाल की तरफ ऊँगली से इशारा करते हुए कहता है की अगर तुमको मेरे यहां रहना है तो इसकी ये शर्त है। जिसपर सामने बैठी महिला हसकर जवाब देती है की हम नहीं मानेंगे सर ये गन्दी बात है। दरअसल प्रबंधक ये अश्लील इशारे मैडम की अटेंडेंस भरने के लिए कर रहा है।

वीडियो पर साफ देखा जा सकता है की कॉलेज प्रबंधक हाथ में पेन पकड़ कर हस रहा है और कहता है की यहाँ रहना है कैसे भी हमारे यहाँ तो शर्त है और ये कहकर प्रबंधक गाल पर हाथ से इशारा करता है।

दरसल ये वीडियो उन्नाव के कॉलेज प्रबंधक रवि प्रकाश गोयल का ये वीडियो काफी वायरल भी हो गया है जिसके बाद वो सबको अपनी सफाई देते फिर रहा है।

वायरल वीडियो पर प्रबंधक की सफाई ;

अब प्रबंधक का ये इशारों भरा वीडियो काफी वायरल हो गया है जिस पर प्रबंधक ने सफाई देते हुए कहा की ये वीडियो मुझे बदनाम करने के लिए बनाया गया है किसी ने चुपचाप ये वीडियो बनाया गया है, ये बेहद ही एक वीडियो है। प्रबंधक ने सफाई में ये भी बोला की जो शिक्षिका मेरे सामने बैठी थी वो मेरी साली लगतीं हैं।

Exit mobile version