Site icon SHABD SANCHI

Viral Video: लिफ्ट की बटन में किया पेशाब, अकेले फस गया खुद ही, देखें वीडियो

VIRAL VIDEO

VIRAL VIDEO

इन दिनों सोशल मिडिया में एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमे एक लड़का बंद लिफ्ट में अकेले था, लिफ्ट चल रही थी। अकेले खड़े लड़के के मन में खुराफ़ात सूझी, जिसके बाद उसने चलती लिफ्ट में ही बटन पर पेशाब करना शुरू कर दिया।

लड़के ने लिफ्ट की बटन पर आराम से खड़े हो कर पेशाब की और इसके बाद वो बाहर निकलने लगा। लिफ्ट के गेट के पास आते ही सारी बटन काम करना बंद कर देती हैं, जिसकी वजह से खुलती हुई लिफ्ट भी बंद हो गयी। लड़के ने बटन को दबा कर लिफ्ट खोलने की कोशिश की पर उतने में ही लिफ्ट का गेट थोड़ा सा खुलकर भी बंद हो गया। लड़का इससे बहुत डर गया और लिफ्ट पर ही कूदने लगा और कुछ ही सेकेंड में लिफ्ट की लाइट भी चली गयी।

ये पूरी घटना लिफ्ट पर लगे CCTV कैमरे पर कैद हो गयी, लाइट जाते ही कैमरा भी बंद हो गया।

ये घटना कहाँ की है अभी ये तो पता नहीं चल पाया है पर इतना दावे के साथ कहा जा रहा है की लड़के की गयी इस घिनौनी हरकत के चलते ही लिफ्ट की सारी बटन काम करना बंद कर दी थीं और इसी कारण तकनीकी खराबी हो जाने से लिफ्ट की लाइट भी चली गयी और इस वजह से लड़के को इसके बुरे काम की सजा भी मिल गयी।

Exit mobile version