पुरे देश भर में लोग स्टंटबाज़ों से परेशान रहते हैं क्योंकि कई बार स्टंट के चक्कर में बड़े हादसे भी हो जाते हैं। जिसे रोड चलते लोगों को ही दिक्कते आती हैं। ऐसा ही मामला बेंगलुरु से सामने आया है जिसमें फ्लाईओवर पर स्टंटबाज़ो पर लोगों का पूरा गुस्सा ही फुट पड़ा और उत्तेजित भीड़ ने दो स्कूटरों को फ्लाईओवर से नीचे फेंक दिया।
जानकारी के अनुसार कुछ लोग बेंगलुरु के पास नेलमंगला शहर में राइडर्स व्यस्त फ्लाईओवर पर स्टंट कर रहे थे, जिससे आम लोगों को परेशानी हो रही थी। उनके स्टंट को देखकर कुछ को बहुत ही गुस्सा आ गया और उन लोगों ने खुद से ही स्टंटबाज़ो को रोक लिया। गुस्साए लोगों को देख कर स्टंटबाज़ गाड़ी छोड़ कर ही भाग निकले पर उनकी गाड़ी गुस्साए लोगों के हाथ लग गयी और उन लोगों ने स्टंटबाजों के दो पहिया वाहनों को फ्लाई ओवर के नीचे ही फेंक दिया हुए और बाकि लोग इस घटना को देखते ही रह गए।
इस घटना का वीडियो सोशल मिडिया पर जम कर वायरल हो गया है इस वीडियो पर लोग मीम्स बना रहे हैं साथ ही कुछ लोग गुस्साए लोगों को सही भी कह रहे हैं और कह रहे है की फैसला तुरंत लेना बहुत ज़रूरी था। पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद इस मामले को बेंगलुरु पुलिस ने अपने संज्ञान में ले लिया है जिसमें स्टंटबाज़ो और गाड़ी फेकने वालों पर भी मामला दर्ज किया गया है।