मऊगंज में फिर हुई हिंसक घटना, चले लाठी-डंडे, वाहनों में तोड़फोड़, आरआई-पटवारी जान बचाकर भागे

Violent incident happened again in Mauganj

Violent incident happened again in Mauganj: मऊगंज जिले में हिंसक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक बार फिर से जिले के ग्राम पंचायत रामपुर में सरकारी जमीन के सीमांकन के दौरान जमकर लाठी डंडे चले। इस वारदात में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें पुलिस की मदद से सिविल अस्पताल मऊगंज लाया गया है। मारपीट के दौरान आरआई और पटवारी किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग निकले। इतना ही नहीं आरोपियों ने सरपंच के घर में भी घुसकर वहां भी लाठी-डंडों से हमला किया। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। इतना ही नहीं अस्पताल में घायलों के उपचार के दौरान, जब दूसरा पक्ष भी वहां पहुंचा तो फिर से दोनों पक्ष में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान दूसरे पक्ष के करीब चार लोग और घायल हो गए, जिन्हे उपचार के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घटना को लेकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर, एसपी सहित भारी पुलिस बल अस्पताल परिसर में तैनात रहा। इस दौरान कई गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई है।

यह घटना 13 मई की शाम करीब 5 बजे उस समय घटित हुआ जब ग्राम पंचायत रामपुर में सड़क निकालने के लिए सरकारी जमीन का सीमांकन आरआई, पटवारी और थाना प्रभारी की मौजूदगी में किया जा रहा था। इस दौरान प्रभाकर शुक्ला, डमरूधर शुक्ला और राघवेंद्र शुक्ला ने सीमांकन को गलत ठहराते हुए हंगामा कर दिया। थाना प्रभारी गोविंद तिवारी ने बीच-बचाव करते हुए वहां से वह निकल गए और जैसे ही थाना प्रभारी रवाना होते हैं तभी पटवारी और आरआई की मौजूदगी में वहां मारपीट शुरू हो गई। मारपीट होता देख पटवारी और आरआई अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकले। पीड़ित अपने घर पहुंचकर अंदर से दरवाजे का शटर बंद कर लिया तो वहीं सभी आरोपी घर के अंदर घुसकर मारपीट करने लगे। मारपीट में विनय शुक्ला, सत्यनारायण शुक्ला, नीलेश शुक्ला और सुशीला शुक्ला घायल हुई हैं। जिनका उपचार सिविल अस्पताल मऊगंज में जारी है।

बताया जाता है कि आरोपियों ने तलवार से भी हमला किया और विनय शुक्ला के हाथ में गंभीर चोटें भी आई हैं। वहीं अस्पताल में उपचार के दौरान दूसरा पक्ष भी पहुंच गया जिस दौरान मारपीट हुई और दूसरे पक्ष के लोग भी घायल हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *