Site icon SHABD SANCHI

MP: मोहर्रम जुलूस के दौरान हिंसक झड़प, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

shajapur news

shajapur news

Shajapur Juloos Muharram Violence: मामला रविवार देर रात करीब एक बजे आजाद चौक इलाके का है। यहां दुलदुल साहब का जुलूस पहुंचा तो अखाड़ा घुमाने को लेकर दो गुटों में कहासुनी हो गई। एक शख्स ने मंच से अपशब्द कहे, जिस पर दूसरे गुट ने आपत्ति जताई। गाली-गलौज के बाद मारपीट शुरू हो गई।

Shajapur Juloos Muharram Violence: शाजापुर में मोहर्रम के जुलूस के दौरान एक ही समुदाय के दो गुटों में झड़प हो गई। बहस के बाद बात खींचातानी तक पहुंच गई। पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और लाठीचार्ज कर दोनों गुटों को मौके से खदेड़ दिया। मामला रविवार देर रात करीब एक बजे आजाद चौक इलाके का है। यहां दुलदुल साहब का जुलूस पहुंचा तो अखाड़ा घुमाने को लेकर दो गुटों में कहासुनी हो गई। एक शख्स ने मंच से अपशब्द कहे, जिस पर दूसरे गुट ने आपत्ति जताई। गाली-गलौज के बाद मारपीट शुरू हो गई। कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया, लेकिन पुलिस की सतर्कता से स्थिति जल्द काबू में आ गई।

किसी गुट ने नहीं कराई एफआईआर

शाजापुर में मोहर्रम का जुलूस रात 12 बजे से शुरू होकर सुबह 5 बजे तक चलता है, लेकिन रविवार रात को हुए विवाद के चलते प्रशासन ने इसे रात 2 बजे ही खत्म करा दिया। सुबह तक इलाके में भारी पुलिस बल तैनात रहा। झड़प की जानकारी मिलते ही जिला पंचायत सीईओ संतोष टैगोर, एडिशनल एसपी टीएस बघेल, एसडीएम मनीषा वास्कले, तहसीलदार सुनील पाटिल, नायब तहसीलदार नाहिद अंजुम समेत पटवारी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। एडिशनल एसपी बघेल ने बताया कि पुलिस पहले से ही मौके पर तैनात थी और स्थिति को पांच मिनट में पूरी तरह नियंत्रित कर लिया गया। घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। अभी तक किसी पक्ष की ओर से कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। क्षेत्र में पूरी तरह शांति है।

उज्जैन में प्रतिबंधित मार्ग पर बढ़ा जुलूस, बैरिकेड्स गिराए

उज्जैन में भी रविवार रात को मोहर्रम के जुलूस के दौरान पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। जुलूस में शामिल कुछ लोग घोड़ा लेकर प्रतिबंधित मार्ग की ओर जाने लगे, जिसे बैरिकेड्स लगाकर बंद किया गया था। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो उपद्रवियों ने बैरिकेड्स गिरा दिए। इस दौरान दो पुलिसकर्मियों को चोट लगी। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। आयोजक इरफान खान के खिलाफ जीवाजीगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया जाएगा।

Exit mobile version