Violent clash between two families in Mauganj: मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव में शनिवार देर रात दो परिवारों के बीच पुरानी रंजिश के चलते हिंसक विवाद हो गया। चतुर्वेदी और गौतम परिवार के बीच हुई इस झड़प में लाठी-डंडों और धारदार हथियारों का इस्तेमाल हुआ, जिसमें दोनों पक्षों के 8 लोग घायल हो गए।
घटना की शुरुआत मामूली कहासुनी से हुई, जो देखते ही देखते हिंसक हो गई। चतुर्वेदी परिवार से वीरेंद्र, राजधर, लोकनाथ और सिद्धार्थ घायल हुए। उनका दावा है कि वे दुकान के पास बैठे थे, तभी उन पर अचानक हमला किया गया। वहीं, गौतम परिवार से राज नारायण शर्मा, आशा शर्मा, ओंकार गौतम और ओमप्रकाश गौतम को चोटें आईं। सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों परिवारों के बीच एक साल से विवाद चल रहा है, जिसकी शिकायत पहले भी थाने में दर्ज की गई थी। समझौते के लिए दबाव बनाए जाने के बावजूद माहौल तनावपूर्ण रहा, जो इस हिंसक घटना का कारण बना। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वारदात के चलते गांव में तनाव का माहौल है।