Site icon SHABD SANCHI

Manipur Violence: मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, सुरक्षाबलों से लूट का प्रयास, दो पुलिसकर्मी घायल।

Manipur Violence : मणिपुर में एक बार फिर हिंसा की घटनाएं देखने को मिल रही हैं। बीते दिन जिरीबाम जिले में हुई हिंसा में पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं इंफाल पूर्वी जिले में मणिपुर राइफल्स की दो बटालियनों के शस्त्रागार से हथियार लूटने की कोशिश भी की गई, लेकिन सुरक्षा बलों ने आंसू गैस के गोले और खाली राउंड फायर कर भीड़ को तितर-बितर कर दिया।

पुलिस के हथियार लूटने का प्रयास।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार देर शाम कुछ बदमाशों ने 7वीं और 2वीं मणिपुर राइफल्स बटालियन से हथियार लूटने की कोशिश की, लेकिन संयुक्त सुरक्षा बलों ने भीड़ को सफलतापूर्वक तितर-बितर कर दिया।

हिंसा में दो पुलिसकर्मी घायल।

बाद में, जब सुरक्षा दल खाबेइसोई में स्थापित 7वीं बटालियन से लौट रहा था, तो बदमाशों ने उन पर गोलियां चला दीं, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। इसमें कहा गया कि वरिष्ठ अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में किया इस तरह की दुस्साहस करने वाले उपद्रवियों से सख्ती से निपटा जाएगा और उन्हें गंभीर कानूनी परिणाम भुगतने होंगे।

निगरानी के लिए सैन्य हेलीकॉप्टर तैनात

इस बीच, हिंसा की घटनाओं के चलते हवाई गश्त के लिए सैन्य हेलीकॉप्टर भी तैनात किया गया है और उग्रवादियों के ड्रोन को मार गिराने के लिए ड्रोन रोधी प्रणाली तैनात की गई है।

लूटे गए हथियार और गोला-बारूद बरामद

आपको बता दे बीते कुछ समय पहले भी मणिपुर में जातीय हिंसा भड़की थी जिसके बाद हिंसक भीड़ ने मणिपुर पुलिस के शस्त्रागार और जिलों में अन्य सुरक्षा चौकियों से 4000 से अधिक अत्याधुनिक हथियार और लाखों गोला-बारूद लूट लिए थे। सुरक्षा बलों ने बाद में बड़ी संख्या में लूटे गए हथियार और गोला-बारूद बरामद किए थे।

Read Also : Bangladesh National Anthem : बांग्लादेश के राष्ट्रगान में होगा बदलाब ? अमन आज़मी बोले, हमपर राष्ट्रगान थोपा गया।

Exit mobile version