उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा के दौरान हिंसा, हरिद्वार और रुड़की में कांवड़ियों ने की तोड़फोड़

kanwad yatra news

Uttarakhand Kavad Yatra Violence: आरोप है कि कांवड़ियों ने कार के शीशे तोड़ने के साथ-साथ चालक मुकेश (शामली निवासी) पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से गंभीर हमला किया।

Uttarakhand Kavad Yatra Violence: उत्तराखंड के हरिद्वार और रुड़की में कांवड़ यात्रा के दौरान बड़ा बवाल हो गया। हरिद्वार में गुरुवार को कांवड़ यात्रा के दौरान बहादराबाद थाना क्षेत्र में क्रिस्टल वर्ल्ड के सामने उस वक्त हंगामा हो गया, जब एक कार (HR 11 R 3043 ब्रेज़ा) जल लेकर जा रहे कांवड़ियों को हल्की साइड लग गई। इस पर शिवभक्त भड़क उठे और कार में जमकर तोड़फोड़ कर दी। कांवड़ियों ने सड़क पर गाड़ी में तोड़फोड़ की और लाठी-डंडों से हमले की बात सामने आई है। वहीं, रुड़की में भी मामूली टक्कर के बाद आक्रोशित कांवड़ियों ने सड़क पर बवाल मचाया।

कार के शीशे तोड़े, लाठी-डंडों से हमला

आरोप है कि हरिद्वार में कांवड़ियों ने न सिर्फ कार के शीशे तोड़े, बल्कि चालक मुकेश (निवासी शामली) पर लाठी-डंडों और धारदार हथियार से जानलेवा हमला भी किया। साथ ही, हाईवे पर जाम लगाने की कोशिश की। सूचना पर बहादराबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह घायल चालक को भीड़ से बचाकर चौकी शांतरशाह भेजा। उसे उपचार के लिए रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बवाल का वीडियो वायरल

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें कांवड़ियों की उग्रता और सड़क पर मची अफरा-तफरी साफ देखी जा सकती है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार चालक की तहरीर पर तीन कांवड़ियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आशु कुमार, ऋतिक और रवि कुमार के रूप में हुई है, जो सभी सहारनपुर जिले के रहने वाले हैं।

पुलिस ने मौके पर अतिरिक्त बल तैनात कर माहौल को शांत कर दिया है। कांवड़ यात्रा की पवित्रता के बीच बढ़ती हिंसा चिंता का विषय बन गई है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि कांवड़ यात्रा के नाम पर कानून तोड़ने का अधिकार किसी को नहीं है।

रुड़की में भी हंगामा, निजी वाहनों में तोड़फोड़

हरिद्वार के बाद रुड़की में भी कांवड़ यात्रा के दौरान माहौल तनावपूर्ण हो गया। मामूली टक्कर के एक मामले ने देखते ही देखते बवाल का रूप ले लिया। आक्रोशित कांवड़ियों ने सड़क पर उतरकर न सिर्फ जिला प्रशासन की गाड़ी में तोड़फोड़ की, बल्कि कई निजी वाहनों को भी निशाना बनाया। रुड़की शहर के अलग-अलग इलाकों में मारपीट और अफरा-तफरी की तस्वीरें सामने आई हैं। कांवड़ियों का बढ़ता आक्रोश अब पुलिस-प्रशासन के लिए चुनौती बनता जा रहा है। हरिद्वार से रुड़की तक फैला यह हंगामा अब कानून-व्यवस्था की गंभीर परीक्षा ले रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *