महू। एमपी इंदौर के महू में क्रिकेट मैच की जीत पर जश्न के दौरान हिंसा भड़क गई। जीत के जश्न के बीच दूसरे पक्ष के लोग पत्थरबाजी करने लगे और बढ़ते विवाद की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुच गई। स्थित को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को न सिर्फ लाठीचार्ज करना पड़ा बल्कि आशु गैस के गोले भी पुलिस ने चलाए है। विवाद के बीच कलेक्टर-एसपी स्वयं मौके पर पहुचे और वे लगातार वहां बने रहे।
जुलूश के दौरान बिगड़ा मामला
जानकारी के तहत चैपियंन ट्राफी में भारत को मिली शानदार जीत के बाद महू में क्रिकेट प्रेमी जुलूश निकाल रहे थें। वे पटाखे भी चला रहे थें। इसी दौरान कुछ उपद्रवी पत्थरबाजी शुरू कर दिए। इतना ही नही वे कई वाहनों में आग भी लगा दिए। पुलिस ने स्थित को नियत्रित करने के लिए कड़ा कदम उठाए। वही मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
क्रिकेट मैच की जीत पर एमपी में जश्न के दौरान भड़की हिंसा, पुलिस ने सम्हाली स्थित
