Vinod Kambli Viral Video : 3 दिसंबर को मुंबई में रमाकांत आचरेकर के दो अहम शिष्य पूर्व भारतीय टीम के खिलाड़ी और करीबी दोस्त सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली रमाकांत आचरेकर के स्मारक के अनावरण समारोह में शामिल हुए। सचिन और कांबली लंबे समय बाद एक साथ नजर आए। सचिन और कांबली ने क्रिकेट के शुरुआती हुनर रमाकांत आचरेकर के मार्गदर्शन में ही हासिल किए थे। वहीं से दोनों के बीच काफी गहरी दोस्ती भी हुई।
सचिन से मिलकर भावुक हुए कांबली। Sachin Tendulkar Viral Video
आपको बता दें कि सचिन जहां दुनिया के सर्वकालिक महान बल्लेबाजों की सूची में शामिल हैं, वहीं प्रतिभाशाली कांबली को अपनी गलतियों के कारण पहले टीम इंडिया से बाहर होना पड़ा और उसके बाद उनका करियर भी ज्यादा लंबा नहीं चला। अब लंबे समय बाद दोनों की मुलाकात का वीडियो सामने आया है, जिसमें कांबली सचिन से मिलते हुए साफ तौर पर भावुक नजर आए।
कांबली ने मिलते ही थामा सचिन का हाथ। Sachin Tendulkar Viral Video
रमाकांत आचरेकर के स्मारक के अनावरण के मौके पर सचिन और कांबली की मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें जब सचिन खुद कांबली के पास गए और उनसे मिले तो कांबली ने उनका हाथ थाम लिया था। सचिन को अपने पास देखकर कांबली भी कुछ देर के लिए हैरान रह गए थे, वहीं इस दौरान कांबली काफी भावुक भी हो गए थे। बाद में उन्होंने सचिन का हाथ छोड़ दिया लेकिन जाते समय वह उन्हें बड़े ध्यान से देख रहे थे।
लंबे समय से बीमार है Vinod Kambli
विनोद कांबली की बात करें तो कुछ महीने पहले उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह साफ तौर पर चलने में असमर्थ नजर आ रहे थे, जिसके बाद तमाम फैंस ने उनकी सेहत को लेकर काफी चिंता जताई थी। वहीं कांबली ने कुछ साल पहले अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर भी खुलासा किया था कि वह आर्थिक रूप से काफी चिंताजनक स्थिति से गुजर रहे हैं, जिसमें वह पूरी तरह से बीसीसीआई द्वारा दी जाने वाली पेंशन पर निर्भर हैं जिससे उनके परिवार का भरण-पोषण होता है। विनोद कांबली ने भारत के लिए 104 वनडे मैचों में 2,477 रन बनाए। वहीं टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 17 मैचों की 21 पारियों में 1,084 रन बनाए।