Site icon SHABD SANCHI

VinFast की भारतीय EV मार्केट में होने वाली है एंट्री!

VinFast Electric Vehicle Company

VinFast Electric Vehicle Company

VinFast Electric Vehicle Company: वियतनाम की इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी विनफास्ट भारत के EV (Electric vehicles) मार्केट में एंट्री लेने की योजना बना रही है. इसके लिए कंपनी ने तमिलनाडु में दो स्थानो की समीक्षा भी कर ली है. जहाँ वह मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी स्थापित करने के लिए जमीन खरीदना चाहती है.

इकोनॉमिक्स टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में इसके बारे में जानकारी दी है. विनफास्ट तमिलनाडु के साथ गुजरात में भी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी स्थापित करने के लिए उत्साहित है. गुजरात में कम्पनी को एक बन्दरगाह की आवश्यकता है.

200 मिलियन डॉलर खर्च करेगी VinFast

रिपोर्ट के अनुसार, विनफास्ट ने 2026 तक भारत में वाहनों असेम्बलिंग शुरू करने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए कंपनी 200 मिलियन डॉलर (लगभग 1668 करोड़ ) इन्वेस्ट करेगी।

भारत और इंडोनेशिया में करेगी EV की बढ़ोत्तरी

विनफास्ट के मेनेजिंग डायरेक्टर और ग्लोबल CEO ‘ले थी थू थ्वे’ ने 5 अक्टूबर को कहा कि “हमें उम्मीद है कि हम इंडोनेशिया और भारत में ईवी की मांग में आयी बढ़ोत्तरी में शामिल होंगे, जहाँ अभी भी इलेक्ट्रिक व्हीकल की पहुँच बहुत कम है.

क्या योजना बना रही VinFast?

2017 में स्थापित हुई विनफास्ट ने हाल ही में कहा कि 2024 से शुरू होने वाले डेवेलपमेन्ट के अगले फेज में हम डीलरशिप नेटवर्क डेवेलप करने की योजना बना रहे हैं, जिसमें भारत सहित अन्य देश शामिल हैं.

अगस्त में सबसे वैल्यूएबल कम्पनी थी विनफ़ास्ट

अगस्त में नैस्डैक पर लिस्ट होने के बाद विनफास्ट अस्थाई रूप से दुनिया की तीसरी सबसे वैल्युएबल कंपनी बन गयी थी. रिपोर्ट के अनुसार, यह एलन मस्क की ईवी कंपनी टेस्ला को टक्कर देना चाहती है.

Exit mobile version