Site icon SHABD SANCHI

Haryana Election 2024 : जुलाना सीट से नामांकन से पहले विनेश करेंगी रोड शो, क्या योगेश बैरागी देंगे विनेश को टक्कर?

Haryana Election 2024 : पहलवान और कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगट आज बुधवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगी। विनेश फोगट हरियाणा की जुलाना सीट से चुनावी मैदान में उतरी हैं। नामांकन प्रक्रिया के तहत वह चुनाव आयोग के समक्ष जरूरी दस्तावेज जमा करेंगी और अपनी उम्मीदवारी की औपचारिकताएं पूरी करेंगी।

यह कदम हरियाणा की राजनीतिक जमीन पर एक नई दिशा की ओर इशारा करता है और उनके समर्थक भी इस प्रक्रिया को लेकर उत्साहित हैं। चुनाव प्रचार को देखते हुए कई राजनीतिक विश्लेषक और आम जनता विनेश फोगट की उम्मीदवारी पर नजर बनाए हुए हैं।

योगेश बैरागी ने कहा कि जुलाना विधानसभा मेरा परिवार है। Haryana Election 2024

योगेश बैरागी ने आगे कहा, “मैं अपने जुलाना विधानसभा के सभी बुजुर्गों और अपने परिवार से हाथ जोड़कर अपील करता हूं कि मुझे सेवा का मौका दें। जुलाना में विकास की क्रांति का मेरा मॉडल होगा, भाईचारे का मॉडल होगा।” जानकारी देते हुए कैप्टन योगेश बैरागी ने कहा कि वे 12 सितंबर को नामांकन दाखिल करेंगे।

सुरेंद्र लाठर के बारे में क्या बोले योगेश बैरागी?

जब योगेश बैरागी से पूछा गया कि जुलाना से टिकट न मिलने के कारण सुरेंद्र लाठर इनेलो में शामिल हो गए हैं। इनेलो ने उन्हें टिकट भी दिया है। इस पर कैप्टन योगेश बैरागी ने कहा, “वह मेरे भाई हैं, मैं उन्हें मनाने जाऊंगा, वह भारतीय जनता पार्टी का अहम हिस्सा हैं, मैं उन्हें उस अहम हिस्से की जिम्मेदारी दिलवाऊंगा। मैं उन्हें भाजपा का सदस्य बनाए रखने की कोशिश करूंगा।

एयर इंडिया की नौकरी छोड़कर राजनीति में आए हैं

योगेश बैरागी एयर इंडिया में सीनियर कैप्टन की नौकरी छोड़कर राजनीति में आए हैं। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना आदर्श मानते हैं। वह जींद जिले के सफीदों के रहने वाले हैं। योगेश बैरागी हरियाणा भाजपा की युवा मोर्चा इकाई के उपाध्यक्ष भी हैं।

Read Also : Shimla Mosque Dispute : संजौली मस्जिद विवाद को लेकर हालात बेकाबू , प्रदर्शनकारियों ने तोड़ा सुरक्षा घेरा।

Exit mobile version