Site icon SHABD SANCHI

विनेश फोगाट का नया आरोप, डोप में फंसाने की हो रही साजिश

vinesh fogat -

vinesh fogat -

विनेश ने कहा कि ‘जो टीम के साथ कोच लगाए गए हैं वे सभी बृजभूषण और उसकी टीम के चहते हैं, तो इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि वो मेरे मैच के दौरान मुझे पानी में कुछ मिला के ना पिला दें? अगर मैं ऐसा कहूं कि मुझे डोप में फंसाने की साजिश हो सकती है तो गलत नहीं होगा। हमें मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही’.

राष्ट्र मंडल और एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता पहलवान विनेश फोगाट ने एक बार फिर भारत सरकार पर हमला बोलते हुए बड़ा खुलासा किया है. विनेश ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर साजिश के आरोप लगाएं हैं. उन्होंने कहा कि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि वो मेरे मैच के दौरान मुझे मेरे पानी में कुछ मिला के ना पीला दे? विनेश ने कहा कि 19 अप्रैल को एशियन ओलंपिक क्वालीफाई टूर्नामेंट शुरू होने जा रहा है. मेरे द्वारा लगातार एक महीने से भारत सरकार सभी से मेरे कोच और फिजियो की मान्यता के लिए रिक्वेस्ट की जा रही है.

मान्यता के बिना मेरे कोच और फिजियो का मेरे साथ कॉम्पिटिशन ARENA में जाना संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि बार-बार रिक्वेस्ट करने पर भी कहीं से भी को ठोस जवाब नहीं मिल रहा है. कोई भी मदद करने को तैयार नहीं है. क्या हमेशा ऐसे ही खिलाड़ियों के भविष्य के साथ खेला जाता रहेगा। बृजभूषण और उसके द्वारा बैठाया गया संजय सिंह हर तरीके से प्रयास कर रहे हैं कि कैसे मुझे ओलंपिक में खेलने से रोका जा सके.

विनेश ने कहा कि ‘जो टीम के साथ कोच लगाए गए हैं वे सभी बृजभूषण और उसकी टीम के चहते हैं, तो इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि वो मेरे मैच के दौरान मुझे पानी में कुछ मिला के ना पिला दें? अगर मैं ऐसा कहूं कि मुझे डोप में फंसाने की साजिश हो सकती है तो गलत नहीं होगा। हमें मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही’.

उन्होंने कहा, इतने महत्वपूर्ण कॉम्पिटिशन से पहले हमारे साथ मानसिक टॉर्चर कहां तक जायज है. क्या अब देश के लिए खेलने जाने से पहले भी हमारे साथ राजीनीति ही होगी। क्योंकि हमने सेक्शुअल हैरेसमेंट के खिलाफ आवाज उठाई? क्या हमारे देश में गलत के खिलाफ आवाज उठाने की यही सजा है? उम्मीद करती हूं हमे देश के लिए खेलने जाने से पहले तो न्याय मिलेगा।

Exit mobile version