पेरिस ओलंपिक्स में प्री क्वार्टर फ़ाइनल और क्वार्टर फ़ाइनल मैच जीतकर अब विनेश सेमीफाइनल मुकाबला जीतेंगी। विनेश ने इन मुकाबलों में अपनी शानदार जीत हासिल की। उन्होंने चार बार विश्व चैंपियन रही युई सुसाकी को 3 -2 से शिकस्त दे कर क्वार्टर फ़ाइनल में अपना नाम दर्ज किया है। गोल्ड मेडलिस्ट सुई सुसाकी विनेश के खिलाफ आगे चल रहीं थी पर विनेश ने उन्हें हराकर मैच अपने नाम कर लिया।
मंगलवार को हुए रेसलिंग मैच में विनेश ने जापान की खिलाडी 50 किलोग्राम केटेगरी में मौजूदा खिलाडी सुई सुसाकी को हराकर प्री क़्वार्टर फ़ाइनल में अपनी जीत दर्ज कर ली है। इस मैच के बाद विनेश का मुकाबला यूक्रेन की खिलाडी ओक्साना लिवाच के साथ हुआ जिनको हराकर विनेश ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
वर्ड चम्पियन्स को दी शिकस्त ;
आप को बता दें की जिन दो खिलाडियों के साथ विनेश का मुकाबला मंगलवार को हुआ वो दोनों ही विश्व चैम्पियन रह चूँकि हैं। क्वार्टर फ़ाइनल में विनेश के साथ खेलीं सुई सुसाकी चार बार विश्व चैंपियन रह चुकी है। युई सुसाकी एक गोल्ड मेडलिस्ट खिलाडी हैं। युई सुसाकी के बाद यूक्रेन की खिलाडी ओक्साना लिवाच के साथ हुए क्वार्टर फ़ाइनल मैच में विनेश ने 7-5 से जीत हासिल की। यूक्रेन खिलाडी ओक्साना लिवाच भी गोल्ड मेडलिस्ट वर्ड चैम्पियन रह चुकी हैं।
विनेश की जीत के बाद बजरंग पुनिया ने क्या कहा?
विनेश की की इस शानदार जीत के बाद पर बजरंग पूनिया ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि विनेश अपने देश में लातों से कुचली गई थी, विनेश अपने देश में सड़कों पर घसीटी गई थी, ये दुनिया जीतने वाली लड़की भारत के सिस्टम से हार गयी थी।
आज [ मंगलवार ] को होगा सेमीफाइनल मुकाबला ;
विनेश फोगट का सेमीफइनल मैच मंगलवार की रात 9:45 बजे मुकाबला खेलने मैदान में उतरेंगी।