Vinesh Phogat Bajrang Punia Join Congress: विनेश और बजरंग के कांग्रेस में शामिल होने पर नाखुश हैं साक्षी मालिक! जानिए विनेश ने क्या बोला?

sakshi malik

Vinesh Phogat Bajrang Punia Join Congress: कयास ये भी लगाए जा रहे थे की विनेश और बजरंग पुनिया के साथ उनकी साथी पहलवान साक्षी पहलवान भी राजनीती में कदम रखेंगी। पर मिडिया से बात करके उन्होंने इस बात को साफ कर दिया की वो राजनीती में कदम नहीं रखेंगी। वो महिलाओं के हक़ के लिए खड़ी रहेंगी बिना किसी राजनीतिक दल में शामिल हुए। साक्षी का कहा- ”ऑफर मुझे भी मिले हैं पर हमें त्याग करना चाहिए।”

भारतीय न्यूज़ एजेंसी से बात करते हुए साक्षी मालिक ने बोला- ”आज बजरंग पुनिया और विनेश फोगट पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं इस लिए वो स्तीफा देने आ रहे हैं उनका ये निजी फैसला है की वो वो पार्टी में शामिल हो रहे हैं, पर मेरा मानना ये है की कहीं न कहीं हमें इसका त्याग कर देना चाहिए। हमारे आंदोलन को गलत रूप न दिया जाये।”

साक्षी मालिक ने बताया की- महिलाओं के लिए मेरा आंदोलन आज भी जारी है मैंने हमेशा कुश्ती के बारे में ही सोचा है मैंने कुश्ती के हित में काम किया है और आगे भी करुँगी। साक्षी ने आगे कहा की मुझे पड़े ऑफर भी मिले हैं लेकिन मैं जिस चीज़ से जुडी हूँ उसके अंत तक काम करना है जब तक फेडरेशन साफ़ सुथरा नहीं हो जाता, जब तक बहन बेटियों का शोषण बंद नहीं हो जाता मेरी लड़ाई जारी रहेगी।

साक्षी मालिक से आगे पत्रकारों ने सवाल किया की उन्हें किस पार्टी से ऑफर किया जा चूका है? उस पर बात करते हुए साक्षी ने जवाब दिया की मुझे जाना ही नहीं है तो मैं उसके बारे में बात करूँ ये मेरा मकसद ही नहीं है। जब हमने धरना किया तो हमपे कई आरोप लगे की हम किसी राजनीतिक मकसद पर बैठे हैं पर ऐसा नहीं था हमने जो लड़ाई तब शुरू की थी वो आज भी जारी हैं, और आगे भी हम बहन बेटियों के खिलाफ होने वाले शोषण के प्रति आवाज़ उठाते रहेंगे।

कांग्रेस में शामिल होने के बाद विनेश फोगट ;

6 सितम्बर को पहलवान विनेश फोगट और बजरंग पुनिया कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए जिसके बाद हुई पत्रकार वार्ता में विनेश ने कहा की – ”आपके बुरे समय में पता चलता ही की आपका कौन है, उस समय BJP को छोड़ करे सभी पार्टियां हमे साथ में थीं।” विनेश ने आगे कहा की- ”मैं ऐसी पार्टी में आ गयी हूँ जो औरतों के सम्मान के लिए सड़क से संसद तक लड़ती है। मैंने ओलंपिक्स में खेला और फाइनल में गई, लेकिन परमात्मा को कुछ और मंजूर था. कई बार कुछ चीजें आपके हाथ में नहीं होती, आज मुझे देश की जनता की सेवा करने का मौका मिला है।”

विनेश ने बताया- ”जो हमने सामना किया एक खिलाड़ी के रूप में, उन्हें ऐसा सामना न करना पड़े। हमारी लड़ाई आज भी जारी है। कोर्ट में हमारा केस चल रहा है. हम जी जान से मेहनत करेंगे, आपकी बहन आपके साथ है और कोई खड़ा रहे या न रहे, मैं आपके साथ जरूर खड़ी रहूंगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *