Vinesh Phogat at Paris 2024 Olympics: स्टार भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक के प्री-क्वार्टर फाइनल और क्वार्टर फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया। पहले प्री-क्वार्टर फाइनल में उन्होंने मौजूदा ओलंपिक चैंपियन और चार बार की विश्व चैंपियन यूई सुसाकी को 50 किलोग्राम भार वर्ग में 3-2 से हराया।
इस मुकाबले में ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता यूई सुसाकी पहले बढ़त बनाए हुए थीं, लेकिन आखिरी 10 सेकंड में विनेश ने बाजी पलट दी। इसके बाद फोगाट ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में यूक्रेनी खिलाड़ी और पूर्व विश्व चैंपियन ओक्साना लिवाच को 7-5 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। अब विनेश का सेमीफाइनल मुकाबला (VINESH PHOGAT AT PARIS 2024 OLYMPICS) आज (6 अगस्त) रात 9:45 बजे होगा।
Also read: India at Paris Olympics 2024: ओलंपिक में आज का दिन भारत के लिए ऐतिहासिक होने वाला है
आपको बताते चलें कि इससे पहले वर्ल्ड चैंपियन सुसाकी ने अपने करियर में आज तक कोई भी मैच नहीं हरे । माना जा रहा था कि विनेश के लिए प्रथम राउंड पार करना काफी मुश्किल होगा, क्योंकि उनका मुकाबला उस जापानी खिलाड़ी से था, जिसने टोक्यो खेलों में एक भी अंक गंवाए बिना स्वर्ण पदक जीता था। लेकिन विनेश ने अदम्य साहस दिखाया और पूरा मैच पलट दिया।
Visit Our YouTube Channel: Shabd Sanchi