Site icon SHABD SANCHI

Vindu Dara Singh ने कहा Ramayan फिल्म बनाते वक्त सावधनी रखनी होगी, रणबीर कपूर के राम बनने पर कही बड़ी बात

Vindu Dara Singh gave a statement on the Ramayana film

Vindu Dara Singh gave a statement on the Ramayana film

Ramayan movie: लम्बे समय से दर्शक रामायण पर बेस्ड फिल्म “Ramayan” का इंतज़ार कर रहें हैं. फिल्म के कास्ट भी डिसाइड हो गए हैं. जिससे दर्शक फिल्म के लिए और ज्यादा उत्साहित हो गए हैं. हालांकि कई लोग चुने गए कारदारों से नाखुश भी हैं. जिसमें अब शायद अभिनेता विंदु दारा सिंह (Vindu Dara Singh) का नाम भी अब जुड़ गया है. अगर आप विंदु दारा सिंह को नहीं जानते हैं तो आपको बता दें की 1987 में रामानंद सागर द्वारा बनाई गयी “रामायण” में पवन पुत्र हनुमान का किरदार निभाने वाले दारा सिंह (Dara Singh), बिंदु दारा सिंह (Vindu Dara Singh) के पिता है. चूँकि अब रामायण पर फिल्म बनने जा रही है. इसी वजह से विंदु दारा सिंह का फिल्म को और फिल्म के कास्ट को लेकर अब रिएक्शन आ गया है. जिसमें उन्होंने प्रभु श्री राम का किरदार निभा रहे अभिनेता रणबीर कपूर के बारे में बातें की हैं.

Vindu Dara Singh ने Ramayan फिल्म को लेकर दिया बड़ा बयान

विंदु दारा सिंह (Vindu Dara Singh) ने कहा, “रामायण हमारी संस्कृति और आस्था का अभिन्न हिस्सा है। इसे गलत तरीके से दिखाने की कोई गुंजाइश नहीं है।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि फिल्म निर्माताओं को यह सुनिश्चित करना होगा कि कहानी को सम्मानजनक और सटीक तरीके से दर्शाया जाए। रामायण के तथ्यों से यदि छेड़छाड़ कर अलग वर्जन बने जायेगा तो ये फिल्म के लिए दिक्कत पैदा कर सकता है. इसलिए बिना किसी छेड़छाड़ के ही असली कहानी दिखाई जनि चाहिए।

Vindu Dara Singh ने Ranbir Kapoor के किरादर पर की चर्चा

Vindu Dara Singh फिल्म के किरदारों के बारे में बात करते हुए रणबीर सिंह के किरदार पर बात की और कहा की रणबीर (Ranbir Kapoor) बहुत अच्छा है और मुझे यकीन है, की वो इसे बहुत अच्छे से करेगा। लेकिन उन्हें इसे करते हुए बड़ी सावधानी रखनी पड़ेगी, अगर वो इसे एक स्क्रिप्ट की तरह करते हैं तो रामायण की स्किप्ट एक ब्लूप्रिंट है इस लिए ध्यानसे काम करना होगा की वह क्या कर रहे हैं, क्या बोल रहें है और क्या दिखा रहे है. अगर फिल्म की कहानी बदल कर नए तथ्य और कुछ नवीन दिखाने का प्रयास किया जायेगा तो दर्शक इसे स्वीकार नहीं करेंगे।

Exit mobile version