विंध्य का बिगड़ा मौसम, रीवा-सतना में बूदांबादी, सीधी में झमाझम, गिरी आकाशीय बिजली

विंध्य वेदर। सोमवार को विंध्य क्षेत्र का मौसम बिगड़ गया है। सुबह से झुलसाने वाली धूप पड़ रही थी। दोपहर के समय मौसम बदल गया। पहले धूंल भरी आंधी चली तो वही बादल छाने के साथ ही रीवा और सतना जिलें में बूंदाबादी शुरू हो गई, जबकि सीधी जिले का मौसम सबसे तेज रहा। यहां तेज आधी चलने के साथ ही एक घंटे तक झमाझम बारिश हुई है। बताते है कि आधी इतना तेज थी कि लोगो के खिड़की दरवाजे तक उखड़ गए।

आकाशीय बिजली से बालक झुलसा

खराब मौसम के बीच सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र के अगडाल गांव में आकाशीय बिजली कहर बनकर गिरी है। जानकारी के तहत आकाशीय बिजली के जद में आने से 14 साल का ओमप्रकाश पिता सतानंद विश्वकर्मा झुलस गया है। वह बगीचे में आम बीन रहा था। इसी दौरान मौसम में अचानक बदलाव हुआ और हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। वह जब तक अपने को सुरक्षित कर पाता इसी बीच तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी। बिजली की चपेट में आने से ओम प्रकाश झुलस गया। उसे रीवा के अस्पताल में ईलाज के लिए ले जाया गया।

लुढ़का तापमान

मौसम के इस बदलाव से विंध्य का तापमान भी बदल गया है। जानकारी के तहत सीधी समेत विंध्य का तापमान 45 डिग्री के आसपास बना हुआ था। इस मौसम के बदलाव से तापमान 40 डिग्री के आसपास पहुच गया और मौसम सुहाना हो गया, हांलाकि उमश भरी गर्मी लोगो को परेशान कर रही है।

तापमान बढ़ने पर सक्रिय होते है बादल

मौसम विशेषज्ञों की माने तो यह कोई मानसूनी मौसम नही है, बल्कि स्थानिय स्तर पर बादल बनते है और बारिश कर रहे है। यह तब होता है जब तापमान ज्यादा बढ़ जाता है। ऐसी स्थित में स्थानिय मौसम बनता है और बादल सक्रिय होने से बारिश होती है। ज्ञात हो कि तपिश का महीना होने के कारण लगातार तापमान बढ़ रहा है। लोगो को अभी और गर्मी का सामना करना पड़ेगा, क्योकि 25 मई से नौपता नक्षत्र शुरू हो रहा है और यह सबसे ज्यादा तपिश वाला होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *