विंध्य की वसुंधरा कॉमनवेल्थ-आसियान शिखर सम्मेलन में भारत की बनेगी आवाज, दुनिया भर को देगी यह संदेश

सतना। सतना की युवा शोधार्थी वसुंधरा सिंह कॉमनवेल्थ-आसियान शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगीं। यह सम्मेलन मलेशिया के कुआलालंपुर में 28 अक्टूबर को होने वाला है। जिसमें विंध्य की इकलौती वसुंधरा को यह अवसर मिला है। सम्मेलन में कॉमनवेल्थ और आसियान सदस्य देशों के प्रधानमंत्री, मंत्री, राजनयिक, नीति-निर्माता और युवा नेता हिस्सा लेंगे।

इस तरह की सम्मेलन में होगी बात

वसुंधरा मलेशिया में भारत के युवा नेतृत्व की आवाज बनेगी। एक ऐसी ‘विंध्य की बेटी’, जो अंतरराष्ट्रीय मंच से भारत की नवाचार शक्ति, शोध दृष्टि और नेतृत्व क्षमता का संदेश दुनिया तक पहुंचाएगी। इस वर्ष सम्मेलन का विषय सहयोग, नवाचार और भविष्य की साझेदारी निर्धारित किया गया है, दरअसल कार्यक्रम के दौरान सदस्य देशों के बीच क्षेत्रीय सहयोग, नवाचार, जलवायु परिवर्तन, शिक्षा और सतत विकास जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।

पूर्व सांसद की है पोती

वसुंधरा सिंह सतना लोकसभा के पूर्व सांसद दिवंगत रामानंद सिंह की पोती और राजवंत सिंह की बेटी हैं। वह वर्तमान में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य हैं। इसके अतिरिक्त, वसुंधरा मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की क्षेत्रीय छात्रा प्रमुख का दायित्व भी संभाल रही हैं। ज्ञात हो कि वसुंधरा विंध्य क्षेत्र की पहली और एकमात्र प्रतिनिधि हैं जिन्हें यह मौका मिलने जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *