Site icon SHABD SANCHI

विंध्य की छात्रा कु. प्रियल द्विवेदी वीआईटी में करेगी पढ़ाई, एमपी बोर्ड की रही है टॉपर, सीएम ने किया ऐलान

भोपाल। एमपी बोर्ड के 12वीं की परीक्षा में प्रदेश में प्रथम आने वाली शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अमरपाटन की कुमारी प्रियल द्विवेदी अब वीआईटी में पढ़ाई करेगी। उसने सीएम मोहन यादव को बताया कि वह आगे की पढ़ाई वेल्लोर इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी (वीआईटी) में करने की इच्छुक हैं, परंतु परिस्थिति वश यह संभव नहीं हो पा रहा है। इस पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कुमारी प्रियल द्विवेदी की वीआईटी में पढ़ाई की व्यवस्था राज्य सरकार की ओर से करने की घोषणा किए है।

छात्रा और स्कूल को मिले 1-1 लाख रूपए

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कार्यक्रम में 66 छात्राओं को सम्मानित किया, जिसमें प्रत्येक जिले की टॉपर छात्राओं को 50 हजार रुपए, प्रशस्ति-पत्र और प्रदेश में प्रथम आने वाली कु. प्रियल द्विवेदी को एक लाख रुपए तथा उनके स्कूल को भी एक लाख रुपए की राशि का चेक प्रदान किया। ज्ञात हो कि कु. प्रियल द्विवेदी विंध्य क्षेत्र के मैहर जिला अंतर्गत अमरपाटन के सरकारी स्कूल में पढ़ाई करके प्रदेश में टॉप किया था। सीएम मोहन ने छात्रा की काबियत को महत्वं देते हुए उच्च स्तर की पढ़ाई कराने का यह बड़ा निणर्य लिए है।

छात्रों की पढ़ाई में सरकार नही रखेगी कोई कंमी

सीएम मोहन ने कहा कि मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार तत्परता पूर्वक हर संभव प्रयास कर रही है। 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने और शाला में प्रथम आने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप और स्कूटी देने की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री ने प्रतिभाशाली छात्राओं को छात्रवृत्ति और प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

Exit mobile version