रीवा। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने शानिवार की रात एमपी पीएससी परीक्षा 2022 के परिणाम घोषित कर दिए है। जिसमें रीवा की रहने वाली आयशा अंसारी ने सफलता प्राप्त करते हुए एमपी पीएससी परीक्षा में 12वी रैंक हासिल की है, तो वही जो जानकारी आ रही है उसके तहत सतना जिले की रहने वाली स्वाती सिंह ने पीएससी परीक्षा परिणाम के टॉप टेन में जगह बनाते हुए 7वी रैंक हासिल करके विंध्य क्षेत्र का मान दोनों ही बेटियों ने बढ़ाया है।
ऑटो चालक पिता का सपना किया पूरा
रीवा के अमहिया मोहल्ले में रहने वाली आयशा अंसारी ने अपने ऑटो चालक पिता मुस्लिम अंसारी के सपनों का पूरा करके वो मुकाम हासिल कर ली है जिसके वह रात दिन परिश्रम कर रही थी। उन्होने बताया कि अफसरों के घर के बाहर लगी नेमप्लेट को देख कर उनके पिता अक्सर कहते थें कि बेटी खूब पढ़ाई करों और तुम्हे कुछ बनना है। आयशा बताती है कि हर परिस्थित के बाद भी उनके माता-पिता और दोस्त एवं गुरू जन उन्हे पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करते रहे और यह कहते रहे कि तुम्हे कुछ बनना है। परीक्षा परिणाम आने के बाद उन्हे इस बात की खुशी है कि वे सभी की इच्छाओं पर खरी उतरी है।
सरकारी स्कूल और कॉलेज से किया था पढ़ाई
आयशा बताती है कि प्रथमिक स्कूल तो उन्होने प्राइवेट स्कूल में शुरू किया लेकिन बाद में सरकारी पीके स्कूल में पढ़ने लगी स्कूल पढ़ाई यंहा से पूरी करने के बाद आर्दश विज्ञान महाविद्यायल से उच्च शिक्षा प्राप्त की है। इसके बाद घर में रह कर उन्होने पीएससी की तैयरी की थी। उन्होने कोई कोचिंग नही की।
सतना की स्वाती ने टॉप टेन में बनाई जगह
जानकारी के तहत सतना जिले के दलदल गांव की रहने वाल स्वाती सिंह पुत्री पुष्पराज सिंह ने पीएसपी परीक्षा में सफलता प्राप्त करते हुए टॉप टेन सूची मे अपनी जगह बनाई है। पीएससी में मिली इस अच्छी सफलता पर लोग उन्हे बधाई दे रहे है।
MP PCS 2022 टॉपर्स लिस्ट
दीपिका पाटीदार
आदित्य नारायण तिवारी
सुरभि जैन
महिमा चौधरी
धर्मप्रकाश मिश्रा
शानू चौधरी
स्वाति सिंह
उमेश अवस्थी
कविता देवी यादव
प्रत्युष श्रीवास्तव