Site icon SHABD SANCHI

विंध्य की बेटी ने बढ़ाया मान, नेशनल गेम्स देहरादून में जीता गोल्ड मैडल

सतना। विंध्य क्षेत्र प्रतिभाओं से लवरेज है। सभी विधाओं में यहां के युवा बेहतर प्रदर्शन कर रहे है। खेलों में एक बार फिर विंध्य के हाथ उपलब्धि लगी है। सतना जिले के रामपुर बघेलान वार्ड क्रमांक 2 निवासी एएसआई बिनोद त्रिपाठी की बेटी गीतांजलि ने गोल्ड मैडल जीत कर इस क्षेत्र का मान बढ़ाया है। उन्होने बुशु स्पर्धा में 56केजी में गोल्ड मेडल जीता है।
देहरादून में आयोजित है 38वा नेशनल गेम्स
ज्ञात हो कि देहरादून में 38वां नेशनल गेम्स खेला जा रहा है। यह खेल 28 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक आयोजित है। इस खेल में देश भर के सभी राज्यों से खिलाड़ी हिस्सा लिए हुए है और अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे है। इस खेल को लेकर देश भर के खेल प्रेमियों में उत्साह है और खिलाड़ी अपनी पूरी तैयारी के साथ खेल में जुटे हुए है।
जार्जिया में जीता था गोल्ड मैडल
बुशु स्पर्धा में 56केजी में गोल्ड मेडल जीत कर विन्ध्य का नाम रोशन करने वाली गीतांजली त्रिपाठी दिल्ली में सशस्त्र सीमा बल में नौकरी कर रही है। सतना जिला निवासी गीतांजली जार्जिया सहित अन्य देशों में भी गोल्ड मेडल जीत चुकी है।

Exit mobile version