विंध्य को मिलने जा रही एक और एयरपोर्ट की सौगात, जल्द उड़ान भरेगे वायुयान

सतना। मध्यप्रदेश में हवाई सेवाओं का लगातार विश्तार किया जा रहा है। जल्द ही एमपी का 7वां और विंध्य क्षेत्र का दूसरा एयरपोर्ट शुरू होने जा रहा है। जिसके बाद यहां से वायुयान उड़ान भरेगे। विंध्य क्षेत्र के सतना में बनकर तैयार हुआ एमपी का 7वां एयरपोर्ट के शुभारंभ को लेकर तैयारी की जा रही है। प्रदेश शासन की मंत्री प्रतिमा बागरी ने एयरपोर्ट को चालू करने के लिए केन्द्रीय उड्रडयन मंत्री से चर्चा की है। उन्होने स्थानिय मीडिया को बताया कि सतना एयरपोर्ट के उद्रघाटन के लिए जल्द ही डेट घोषित की जाएगी और यहां से प्लेन उड़ान भरना शुरू कर देगें।

पूर्व में टल चुकी है डेट

जानकारी के तहत सतना एयरपोर्ट के उद्रघाटन की डेट इसके पूर्व टल चुकी है। 31 दिसंबर 2024 को एयरपोर्ट उद्रघाटित होना था, इसके बाद 5 जनवरी 2025 एवं 24 फरवरी को शेडयूल बना, लेकिन उद्रघाटन की डेट टल गई थी। मंत्री प्रतिमा बागरी का कहना था कि भोपाल में आयोजित जीआईएस के चलते डेट टल गई थी, जल्द ही हवाई अड्रडा को उद्रघाटित करने के लिए नई डेट तय कर ली जाएगी।

डीजीसीए की है मंजूरी

खबरों के तहत सतना एयरपोर्ट 30 करोड़ रूपए की लागत से बनकर तैयार है। इसे डीजीसीए ने अपनी मंजूरी भी दे दी है। अब इंतजार है तो इस एयरपोर्ट के उद्रघाटन और फिर यहां से प्लेन चालू करने को लेकर, बहरहाल प्रदेश शासन की मंत्री एवं सतना की जनप्रतिनिधि अब एयरपोर्ट को चालू करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। बता दें कि रीवा में एयरपोर्ट चालू है और यहां से वायुयान उड़ान भर रहे है, वही अब सतना एयरपोर्ट के चालू हो जाने से विंध्य क्षेत्र के लोगो को ज्यादा हवाई सेवा का लाभ मिलने लगेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *