Site icon SHABD SANCHI

रीवा में सिरमौर थाने का ग्रामीणों ने किया घेराव, पूछताछ पर आक्रोश

Villagers surrounded Sirmaur police station in Rewa

Villagers surrounded Sirmaur police station in Rewa

Villagers surrounded Sirmaur police station in Rewa: रीवा जिले के सिरमौर थाना क्षेत्र में जबलपुर पुलिस द्वारा चोरी के मामले में पूछताछ के लिए बुलाए गए विष्णुकांत कुशवाहा के समर्थन में ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया।

विष्णुकांत ने आरोप लगाया कि गिरफ्तार मनीष कुशवाहा ने पुरानी रंजिश के चलते उन्हें झूठा फंसाया। उनके पास निर्दोषता के साक्ष्य होने का दावा किया गया। एसडीओपी उमेश प्रजापति ने स्थिति शांत कराई। विष्णुकांत ने सिरमौर पुलिस पर पैसे मांगने और निष्पक्ष जांच न करने का आरोप लगाया। पुलिस ने आवेदन पर जांच का भरोसा दिया और साक्ष्य प्रस्तुत करने की सलाह दी। मामला गोशलपुर थाना, जबलपुर से जुड़ा है।

Exit mobile version