Villagers open front against illegal mining in Rewa: रीवा जिले के रायपुर कर्चुलियान थाना अंतर्गत पहाड़िया में लगातार बिना लीज के शासकीय खदानों में दबंगों का कब्जा है। वहीं अवैध ब्लास्टिंग से घरों की दीवार भी दरक गई हैं। पत्थर से ओवरलोड वाहन बस्तियों से होकर जाते हैं, जिससे पत्थर गिरने से लोग घायल भी हो रहे हैं। खदान से महज 200 मीटर पर स्कूल भी है, जहां बच्चों को खतरा बना रहता है। लगातार हो रहे अवैध उत्खनन को ले ग्रामीण अब सड़क पर उतर आए हैं। सड़क पर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई सालों से यहां अवैध उत्खनन हो रहा है। इसकी शिकायत कई बार की गई, लेकिन अधिकारीयों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती।
बतादें कि रायपुर कर्चुलियान अंतर्गत पहाड़िया गांव में एपीएस कंपनी की पहाड़ियों में माइनिंग कंपनियों द्वारा अवैध उत्खनन करते हुए अवैध रूप से जल दोहन किया जा रहा है। जमीन से करीब 300 फीट नीचे तक ब्लास्टिंग करके खुदाई करते हुए जल दोहन के चलते गांव व आसपास के डार्क जोन में खेती के साथ पीने का पानी भी खराब हो गया है इसका असर आसपास के कई गांवों में पहुंच गया है और ऐसे ही हालात रहे तो आने वाले समय में करीब पांच गांवों में जमीनी पानी पर असर पड़ेगा। इस मामले में ठोस कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों द्वारा आज अवैध उत्खनन रोकने के लिए खुद सड़क पर उतर आए ग्रामीण श्रीकांत तिवारी ने बताया कि कई बार शिकायतों के बावजूद भी अधिकारियों की नाक के नीचे से अवैध ब्लास्टिंग धड़ल्ले से चल रही है आंखें बंद कर बैठे अधिकारियों ने जब इसमें कोई कार्रवाई नहीं की तो खुद ग्रामीणों ने आज मोर्चा खोल दिया।