पन्ना। एमपी के पन्ना जिले अंतर्गत पन्ना-कटनी मुख्य मार्ग पर चौपरा के पास एक खाद्य तेल से लोड ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे सड़क पर तेल के डिब्बे फैल गए। इस हादसे के बाद वहां का जो नजरा सामने आया उसे देखकर हर कोई दंग रह गया। हो भी क्यों न, क्योंकि ग्रामीणों की भीड़ देखते ही देखते उमड़ पड़ी और उन्हे कंट्रोल करने के लिए पुलिस प्रशासन के होश उड़ा दिए।
तेल भरने की मची होड़
हाइवें मार्ग में हुए हादसे के बाद ट्रक में लोड डिब्बों से तेल बहना शुरू हो गया। यह देखते ही ग्रामीण डिब्बा-बल्टी लेकर पहुच गए। बड़ी संख्या में पहुचे लोग सड़क पर फैले तेल को बटोरने की होड़ मच गई। स्थिति ऐसी थी कि लोग अपनी जान की परवाह किए बिना ट्रक के पास टूट पड़े।
पुलिस ने उठाया सख्त कदम
तेल की मची लूट की जानकारी लगते ही मौके पर पहुची पुलिस पहले तो भीड़ को समझाइस देती रही, लेकिन जब मामला शांत नही हो पाया। भीड़ इतनी बेकाबू थी कि पुलिस के पसीने छूट गए। आखिरकार स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस को डंडे घुमाने पड़े और ग्रामीणों को वहां से खदेड़ना पड़ा। गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ी अप्रिय घटना नहीं हुई।
