सतना में दम घुटने से तीन ग्रामीणों की मौत, दो लोग हुए बेहोश, गाय को निकालने उतरे थे कुएं में

Villagers die due to suffocation in Satna: सतना जिले के उमरी गांव में कुएं के भीतर दम घुटने से तीन ग्रामीणों की जान चली गई। वहीं दो लोग बेहोश हो गए। ये लोग कुएं में गिरी हुई गाय को निकालने के लिए उतरे थे। लेकिन खुद की ही जान गवां बैठे। बुधवार की रात हुई इस घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम, एसडीओपी भी मौके पर पहुंच गए।

बताया जा रहा है कि बुधवार की रात नागौद क्षेत्र के उमरी गांव के एक कुएं में एक गाय गिर गई थी। जिसे कुएं से बाहर निकालने के लिए विष्णु, रामरतन और अशोक कुएं में उतरे थे। बहुत देर तक जब ये तीनों लोग बाहर नहीं आये तो उनकी तलाश में रंजीत दाहिया और एक अन्य युवक भी कुएं में उतरने लगे, लेकिन दम घुटने पर ये दोनों आधे रास्ते से ही लौट आए और बेहोश हो गए। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी नागौद पुलिस को दी। संदेह जताया कि कुएं से किसी जहरीली गैस का रिसाव हो रहा है। कुएं के आसपास से तेज दुर्गंध भी आ रही थी।

इसे भी पढ़ें: दस साल बाद दोबारा सोशल मीडिया पर मिले प्रेमी, प्रेमिका ने पति तो प्रेमी ने पत्नी को छोड़कर हुये फरार, बच्चों की भी नहीं की फिक्र

घटना की जानकारी मिलने पर एसडीएम एपी द्विवेदी, एसडीओपी विदिता डागर और नागौद टीआई अशोक पांडेय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जिसके बाद चेन माउंटेन मशीन मंगा कर बचाव कार्य शुरू किया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी देर की मशक्कत के बाद कुएं से विष्णु दहायत (24), रामरतन दहायत (22) और अशोक सिंह को बाहर तो निकाल लिया गया। लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थीं। मरी हुई गाय को भी बहार निकला गया। पुलिस ने तीनों ग्रामीणों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए। एक साथ तीन लोगों की मौत से गांव में मातम पसरा है।

उपयोग में नहीं था कुआं
बताया जा रहा है कि उमरी गांव में जिस कुएं में यह घटना हुई वह अनुपयोगी था। उसमें पानी काफी कम था साथ ही आसपास के पेड़ की पत्तियों का ढेर भी उसमें गिरता था। ग्रामीण इस कुएं का उपयोग नहीं करते थे बावजूद इसे बंद नहीं किया गया था। आशंका जताई जा रही है कि कुएं के पानी में पत्तियों और कचरे के ढेर के कारण जहरीली गैस बनने लगी थी। जिसकी वजह से कुएं में उतरे तीनों लोग का दम घुट गया और उनकी मौत हो गई। हालांकि मौत का असली कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आएगा। एसडीएम ने अनुपयोगी कुएं को बंद करने के निर्देश दिए हैं।

Visit our youtube channel: shabd sanchi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *