काम की खबर | हैंडपंप के सुधार के लिए ग्रामवासी दे सकते हैं मोबाइल पर सूचना

Rewa MP News

Rewa MP News | मार्च माह के शुरू होते ही गर्मी की शुरुआत होने लगती है। इसी बीच लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था बनाए रखने तथा तथा बिगड़े हैण्डपंपों के सुधार के लिए सहायक यंत्री एवं निर्माण एजेंसी को तैनात किया गया है।

इस संबंध में कार्यपालन यंत्री पीएचई संजय पाण्डेय ने जानकारी दी है कि हैण्डपंप सुधार के लिए ग्रामवासी सहायक यंत्री, उपयंत्री अथवा निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि को फोन के माध्यम से सूचना दे सकते हैं।

सुधार योग्य हैण्डपंप में तत्काल सुधार किया जाएगा। यदि तीन दिवस के अंदर हैण्डपंपों में सुधार नहीं होता है तो संबंधित विकासखण्ड के प्रभारी सहायक यंत्री को अवगत कराएं।

रीवा में डीजे प्रतिबंध के आदेश पर भड़के सामाजिक संगठन, प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा…

हैण्डपंप में यदि सात दिवस में आवश्यक सुधार नहीं हुआ तो निर्माण एजेंसी पर दो सौ रुपए प्रतिदिन का जुर्माना भी किया जा सकता है।

  • कार्यपालन यंत्री ने बताया कि विकासखण्ड रीवा में हैण्डपंप सुधार के लिए मेसर्स रामकिंकर त्रिवेदी मोबाइल नम्बर 9993899193 को तैनात किया गया है।
  • विकासखण्ड में सहायक यंत्री अतुल तिवारी मोबाइल नम्बर 8225858790, उप यंत्री रूचि तिवारी मोबाइल नम्बर 8429626580 तथा उप यंत्री प्राची सिंह मोबाइल नम्बर 9009833231 को तैनात किया गया है।
  • विकासखण्ड गंगेव में निर्माण एजेंसी आशीष कुमार मिश्रा मोबाइल नम्बर 7987947495 को तैनात किया गया है।
  • इस विकासखण्ड में भी सहायक यंत्री अतुल तिवारी मोबाइल नम्बर 8225858790 तथा उपयंत्री उपेन्द्र द्विवेदी मोबाइल नम्बर 9893870310 को तैनात किया गया है।
  • सिरमौर में मेसर्स शिवशक्ति कान्स्ट्रक्शन मोबाइल नम्बर 9691691670 को तैनात किया गया है।
  • इस विकासखण्ड में सहायक यंत्री सुधांशु शर्मा मोबाइल नम्बर 6264370138 तथा उपयंत्री कृष्णा अग्रवाल मोबाइल नम्बर 8817022531 को तैनात किया गया है।
  • विकासखण्ड जवा में मेसर्स शिवशक्ति कान्स्ट्रक्शन मोबाइल नम्बर 9691691670 को तैनात किया गया है।
  • इस विकासखण्ड में सहायक यंत्री सुधांशु शर्मा मोबाइल नम्बर 6264370138 तथा उपयंत्री नितिन वर्मा मोबाइल नम्बर 9644695971 एवं उपयंत्री पवन प्रजापति मोबाइल नम्बर 9200348406 को तैनात किया गया है।
  • विकासखण्ड रायपुर कर्चुलियान में निर्माण एजेंसी मेसर्स लक्ष्मेन्द्र प्रसाद शुक्ला को तैनात किया गया है। इस विकासखण्ड में सहायक यंत्री अतुल तिवारी मोबाइल नम्बर 8225858790 तथा उपयंत्री चारू द्विवेदी मोबाइल नम्बर 8839291789 एवं उपयंत्री आयुष नागर मोबाइल नम्बर 8770698955 को तैनात किया गया है।
  • विकासखण्ड त्योंथर के लिए मेसर्स इंटरनेशनल स्पेश सिक्योरिटी फोर्स मोबाइल नम्बर 9752291747 को तैनात किया गया है।
  • इस विकासखण्ड में सहायक यंत्री एपी तिवारी मोबाइल नम्बर 9589135484 तथा उपयंत्री अंकित पाण्डेय मोबाइल नम्बर 8269385027 को तैनात किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *