रीवा/शहडोल। भ्रष्टाचार के विरुद्ध लोकायुक्त संगठन की सख्त कार्रवाई जारी है। महानिदेशक लोकायुक्त श्री योगेश देशमुख के निर्देश और उप पुलिस महानिरीक्षक मनोज सिंह के मार्गदर्शन में, लोकायुक्त संभाग रीवा की टीम ने शहडोल जिले में सफल ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया है।
इसे भी पढ़ें : मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर पति ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट और वीडियो में पत्नी को बताया मौत का जिम्मेदार
नल-जल योजना के बिल भुगतान के एवज में मांगी थी रिश्वत
आरोपी मंगलेश्वर प्रसाद मिश्रा, सचिव, ग्राम पंचायत पोगरी, तहसील सोहागपुर, जिला शहडोल को पंद्रह हजार रुपए रिश्वत लेते हुए कार्यालय ग्राम पंचायत पोगरी में पकड़ा गया। शिकायतकर्ता अमृतलाल यादव, निवासी पोगरी, ने लोकायुक्त कार्यालय रीवा में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता ने नल-जल योजना के तहत ग्राम पंचायत में कार्य किया था, जिसका बिल भुगतान राशि ₹2,37,979/- लंबित था। बिल के भुगतान के एवज में आरोपी सचिव मंगलेश्वर प्रसाद मिश्रा द्वारा शिकायतकर्ता से पहले ₹25,000/- की रिश्वत की मांग की जा रही थी।
सत्यापन के बाद ₹15,000 लेते रंगे हाथ पकड़ा
28 अक्टूबर को शिकायत प्राप्त होने पर लोकायुक्त संभाग रीवा द्वारा इसका सत्यापन कराया गया। सत्यापन के दौरान आरोपी सचिव ने रिश्वत की राशि कम करके ₹15,000/- की मांग स्वीकार की। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में टीम गठित की गई। और टीम ने आज आरोपी मंगलेश्वर मिश्रा को ₹15,000/- की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप कर लिया।
मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही जारी
लोकायुक्त निरीक्षक एस राम मरावी के नेतृत्व में यह सफल कार्रवाई की गई। टीम में निरीक्षक श्री संदीप सिंह भदौरिया, प्र.आर. सुरेश कुमार, मुकेश मिश्रा, आर. मनोज मिश्रा, लवलेश पांडे और दिलीप पटेल शामिल रहे।

