Vikrant Massey Upcoming Movie White: बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता विक्रांत मेस्सी ने अपनी बहुआयमी प्रतिभा से दर्शकों के दिलों में विशेष स्थान बना लिया है। अब वह एक चुनौती पूर्ण भूमिका के लिए भी तैयारी भी शुरू कर चुके हैं। बता दें हाल ही में विक्रांत मेस्सी ने आंखों की गुस्ताखियां मूवी में शनाया कपूर के साथ बेहद ही भावनात्मक किरदार प्ले किया और अब विक्रांत मेस्सी (vikrant massey as shri shri ravishankar) जल्द ही ग्लोबल स्पिरिचुअल गुरु श्री श्री रविशंकर की भूमिका में दिखाई देंगे।
जैसा कि हमने बताया विक्रांत मेस्सी अपने अगले प्रोजेक्ट में श्री श्री रविशंकर की भूमिका निभाने वाले हैं। इस फिल्म का नाम व्हाइट रखा गया है जिसे सिद्धार्थ आनंद के प्रोडक्शन हाउस के तहत बनाया जा रहा है। इस फिल्म में ग्लोबल स्पिरिचुअल गुरु श्री श्री रविशंकर ( movie on global spiritual guru) के जीवन दर्शन, विश्व शांति के लिए उनके प्रभावों को बड़े पर्दे पर उतारा जा रहा है। यह एक बायोपिक नहीं बल्कि एक अंतरराष्ट्रीय थ्रिलर होने वाला है जिसमें श्री श्री रविशंकर के जीवन के महत्वपूर्ण पहलूओं पर फोकस किया जाएगा जो अब तक साधकों से अछूते रहे हैं।
मूवी में दिखाए जाएंगे श्री श्री रविशंकर के जीवन के अनछुए पहलू
सूत्रों की माने तो इस मूवी में उन पहलूओं पर फोकस किया जाएगा जहां श्री श्री रविशंकर ने मानवता के क्षेत्र में कार्य किए हैं। जैसे कोलंबिया में दशकों पुराने सिविल युद्ध को शांति की राह दिखाना, विश्व शांति मानवता और आध्यात्मिकता में वैश्विक और योगदान देना । इस मूवी को वैश्विक स्तरीय प्रोडक्शन लेवल पर तैयार किया जा रहा है और फिल्म का निर्देशन मोंटू बस्सी द्वारा किया जा रहा है। बता दे इस फिल्म के लिए विक्रांत मेस्सी को मुख्य भूमिका के लिए चुना गया है। विक्रांत में श्री श्री रविशंकर की भूमिका के लिए चुने जाने पर बेहद ही प्रसन्न थे परंतु उन्हें उन्होंने इस रोल को एक भारी चुनौती भी बताया है।
और पढ़ें: बॉक्स ऑफिस में आया सैयारा का तूफान, अहान पांडे को देख पागल हुए फैंस
कब से शुरू होगी white movie की शूटिंग
बात करें इस मूवी की शूटिंग की तो मूवी की शूटिंग अगस्त से 2025 से शुरू होगी। फिलहाल विक्रांत श्री श्री रविशंकर के जीवन के पहलुओं पर रिसर्च कर रहे हैं और इसके लिए वे समय समय पर श्री श्री रविशंकर के पास जाकर उनके आश्रम में उनके साथ रह भी रहे हैं। मूवी की शूटिंग भारत कोलंबिया और अन्य अंतरराष्ट्रीय लोकेशन पर की जाएगी। फिल्म का टाइटल भी white रखा गया है जिसका मतलब ही शांति का उद्घोष होता है। इस फिल्म में विक्रांत मेस्सी के साथ जयदीप अहलावत, निकिता दत्ता भी देखे जाएंगे।
कुल मिलाकर जल्द ही इस मूवी की शूटिंग शुरू हो जाएगी और शूटिंग शुरू होते ही मूवी का ट्रेलर ,मूवी की रिलीज डेट (white movie release date) और मूवी के म्यूजिक के बारे में जानकारी बाहर आएगी। हालांकि फिल्म के बनने की खबर से ही दर्शक बेहद उत्साहित हो गए हैं अब देखना यह होगा कि क्या यह फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरती है।