Vikrant Massey Retirement : बॉलीवुड को बॉक्स ऑफिस हिट ’12वीं फेल’ जैसी फिल्म देने के बाद एक्टर विक्रांत मैसी ने बड़ा एलान कर दिया है। 37 वर्षीय अभिनेता ने बॉलीवुड को छोड़ने का मन बना लिया है। उनकी आखिरी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ सिनेमाघरों में दर्शकों को लुभा रही है। इस बीच इंस्टाग्राम में विक्रांत मैसी ने इस फिल्म को अपनी आखिरी फिल्म बताते हुए एक्टिंग से संन्यास ले लिया।
विक्रांत मैसी ने छोड़ी एक्टिंग | Vikrant Massey Retirement
बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी ने फिल्म 12th फेल जैसी एवरग्रीन ब्लॉकबास्टर फिल्म देकर एक्टिंग से संन्यास ले लिया। विक्रांत मैसी अबी महज 37 वर्ष के हैं। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है। वह फिल्म ‘सेक्टर 36’ और ‘दिलरुबा’ से ही अपनी पहचान बना चुके थे। लेकिन उन्हें बड़ी पहचान ’12th फेल’ ने दिलाई। इसके बाद सिनेमाघरों में इनकी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ भी दर्शकों के बीच धमाल मचा रही है। ऐसे में समय में विक्रांत मैसी ने फिल्मों और अभिनय को अलविदा कह दिया।
इंस्टा पर भावुक होकर मैसी ने लिखा पोस्ट
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता विक्रांत मैसी ने एक्टिंग छोड़ने के फैसले की जानकारी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर दी। इंस्टा पोस्ट में मैसी ने भावुक होकर लिखा, “पिछले कुछ साल मेरे लिए काफी असाधारण रहे हैं। आप सभी के सहारे के लिए आपका शुक्रिया। जैसे-जैसे मैं जीवन में आगे बढ़ता हूं, मुझे एहसास होता है कि अब खुद को सुधारने और एक पति, पिता और अभिनेता के रूप में घर लौटने का समय आ गया है। सही समय आने तक हम 2025 में आखिरी बार एक-दूसरे को देखेंगे। पिछली दो फिल्मों और कई वर्षों की यादों के लिए सभी को एक बार फिर धन्यवाद। मैं आपका ऋणी रहूँगा।”
विक्रांत मैसी का एक्टिंग कैरियर | Vikrant Massey Movies
विक्रांत मैसी का एक्टिंग कैरियर टीवी से शुरू हुआ था। उन्होंने टीवी सीरीज से लेकर फिल्मों तक का सफर तय किया। उन्होंने टीवी से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद बॉलीवुड में दमदार एंट्री की। अपनी मेहनत और एक्टिंग के दम पर विक्रांत ने बड़ी फैंस फॉलोइंग बनाई। साल 2020 में आई फिल्म ‘छपाक’, साल 2021 में फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’, साल 2023 मेें आई ’12th फेल’, साल 2024 में आई ‘सेक्टर 36’ और ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में मैसी ने लंबे समय तक याद रखे जाने वाला अभिनय किया।
12th Fail से पहले छपाक ने दिलाई थी पहचान
साल 2020 में फिल्म ‘छपाक’ में उन्होंने दीपिका पादुकोण के साथ काम किया था। यह फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर्स की वास्तिवक कहानी पर आधारित थी। इस फिल्म में विक्रांत मैसी ने ‘अमोल’ का किरदार निभाया था। उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था। भले ही फिल्म का पूरा क्रेडिट दीपिका पादुकोण ले गईं थी। लेकिन मैसी की एक्टिंग ने सबका दिल जीत लिया था।
मैसी के फैंस को नहीं हो रहा यकीन
विक्रांत मैसी के इस पोस्ट के बाद उनके फैंस में निराशा देखने को मिली। मैसी के फैंस लगातार उनके पोस्ट में कमेंट कर एक्टिंग छोड़ने के फैसले को बदलने के लिए कह रहे हैं। उनके एक फैंस ने लिखा, “आप भारत के सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं में से एक हैं, इसलिए इंडस्ट्री मत छोड़ें।” हालांकि कुछ फैंस अभी असमंजस हैं कि विक्रांत सच में एक्टिंग छोड़ रहें हैं या किसी फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। उनके फैंस यकीन नहीं हो रहा है कि उनके अभिनेता एक्टिंग की दुनिया से दूर जा रहे हैं।
Also Read : Zimbabwe vs Pakistan 1st T20 : पहले टी20 मुकाबले में टॉस जीतकर बैटिंग कर रही पाकिस्तान