Vikrant Massey announces retirement : टीवी से एक्टिंग करियर शुरू कर फिल्मों में बड़ी पहचान बनाने वाले अभिनेता विक्रांत मैसी के एक फैसले ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में राजनीति पैदा कर दी है। विक्रांत मैसी ने एक्टिंग से रिटायरमेंट लेने का एलान क्या किया, एक्टर हो या डायरेक्टर सभी अपनी राय दे रहें हैं। कोई कह रहा है कि विक्रांत मैसी ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फ़िल्म में काम कर के गलती कर दी तो कोई कह रहा उन्हें इस फ़िल्म में काम करने की वजह से धमकियां मिलने लगी हैं। वहीं मैसी के कुछ फैंस और नेटिज़ेंस का कहना है कि फिल्में छोड़ने का फैसला उनकी स्लीपर हिट 12वीं फेल पर आधारित डॉक्यूमेंट्री जीरो से रीस्टार्ट को बढ़ावा देने के लिए एक पीआर हो सकता है।
विक्रांत मैसी के संन्यास से बॉलीवुड में खलबली | Vikrant Massey announces retirement
32 वर्षीय एक्टर विक्रांत मैसी ने काफी कम समय में ही टीवी से बॉलीवुड में छलांग लगा ली थी। फ़िल्म छपाक का हिस्सा बनने के बाद विक्रांत मैसी का फ़िल्मी करियर दौड़ पड़ा और उन्हें कई मोटिवेशनल फ़िल्में ऑफर होने लगी। इन्हीं में एक ’12th फेल’ है। 12वीं फेल ने मैसी को बॉलीवुड के बड़े स्टार के बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया। इसके बाद उन्हें कई बड़ी फ़िल्में मिली। जिसमें पिछले महीने रिलीज हुई गोधरा कांड पर आधारित फ़िल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ भी मैसी की हिट फिल्मों में शामिल हो गई है। लेकिन फ़िल्म जहां सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है तो वहीं फ़िल्म के कारण मैसी ने एक्टिंग छोड़ने का एलान कर दिया। बॉलीवुड में जैसे ही विक्रांत के बॉलीवुड छोड़ने की ख़बर पहुंची हर कोई हैरान हो गया। सभी की प्रतिक्रिया भी आने लगी है।
संजय गुप्ता ने लिखा – ‘मैसी में गट्स है’
सोशल मीडिया पर एक्टर व डायरेक्टर विक्रांत मैसी के एक्टिंग से संन्यास लेने के फैसले पर अपनी राय साझा कर रहें हैं। ‘शूटआउट एट वडाला’ व ‘काबिल’ जैसी बेहतरीन फिल्में बनानल चुके डायरेक्टर संजय गुप्ता ने अपने X हैंडल पर लिखा, “ऐसे फैसले लेने के लिए ‘गट्स’ चाहिए होती है। इसलिए विक्रांत की आलोचना नहीं बल्कि सराहना होनी चाहिए।” संजय गुप्ता ने आगे लिखा, “विक्रांत के ब्रेक लेने का डिसीजन हिम्मतभरा रहा। संजय ने फिल्म मेकर हंसल मेहता का उदाहरण देते हुए बताया कि कभी कभी ऐसा करना कितना सही होता है।”
संजय गुप्ता ने लिखा, “क्या आपको एहसास है कि ऐसा करने के लिए कितनी हिम्मत की जरूरत होती है? परिवार की देखभाल करने और फिर कभी डायरेक्शन ना करने की संभावना के बावजूद सब कुछ छोड़कर चले जाना? इसके लिए हिम्मत, फ्लेक्सीबिलिटी और खुद पर बहुत ज्यादा भरोसा चाहिए। एक तरह से विक्रांत मैसी भी यही कर रहे हैं। कम्पीटीशन, इनसिक्योरीटी, जलन, दुश्मनी के इस दौर में एक एक्टर के लिए ब्रेक लेना और एक पिता, एक पति और एक बेटे के रूप में अपने कर्तव्यों पर फोकस करना हिम्मत की बात है। उनकी प्रशंसा की जानी चाहिए ना कि आलोचना की जानी चाहिए।”
‘द साबरमती रिपोर्ट’ कर के मैसी ने गलती कर दी | vikrant massey retirement
डायरेक्टर अपूर्व असरानी ने विक्रांत मैसी के इस फैसले पर असहमति जताई है। उन्होंने उनके इस फैसले के पीछे ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फ़िल्म में काम करने की गलती को बताया है। डायरेक्टर अपूर्व असरानी ने मैसी की फिल्म चॉइस पर सवाल उठाते हुए कहा, “वो (Vikrant Massey) समझ गए हैं कि उन्होंने क्या गलती की थी। इसी वजह से ब्रेक का ऐलान किया।” डायरेक्टर अपूर्व के मुताबिक विक्रांत मैसी का ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म में एक्टिंग करने का फैसला ही गलत था।
डायरेक्टर अपूर्व असरानी ने कहा, “मैसी ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म करके और फिर इस सरकार का खुलकर समर्थन करके एक बड़ी गलती की। वो भूल गए कि सबसे बड़े मंच, फिल्म मेकर्स के खानदान, मीडिया और अवॉर्ड्स अब ‘लिबरल’ हैं, जो अब कभी भी उनके टैलेंट को वो हक नहीं देंगे। जाग जाओ या खाली हो जाओ विक्रांत मैसी।”
फ़िल्म के लिए मौसी को मिली थी धमकी | vikrant massey movies
बता दें कि विक्रांत की फ़िल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ हाल ही में रिलीज हुई है। उनकी यह फिल्म 2002 में हुए गोधरा कांड पर आधारित थी। उनकी यह फ़िल्म सिनेमाघरों में खूब धमाल मचा रही है। इस फिल्म को उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश सरकार से भी पूरा सपोर्ट मिला है। कई राज्यों में इसे टैक्स फ्री घोषित किया गया है। आज पीएम मोदी ने आज संसद में इस फ़िल्म की स्क्रिनिंग देखी और फ़िल्म की तारीफ की है। फ़िल्म रिलीज होने के बाद से ही विक्रांत मैसी को जान से मारने की धकियां मिल रही थीं। बताया जा रहा है कि मैसी के बेटे को भी मारने की धमकी मिली है। इसी धमकी से डर कर मैसी ने एक्टिंग से ही दूरी बनाने का फैसला किया है।
विक्रांत मैसी का कोई PR स्टंट है – हर्षवर्धन राणे
विक्रांत मैसी के रिटायरमेंट के अनाउंसमेंट पर एक्टर हर्षवर्धन राणे ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। हर्षवर्धन राणे ने कहा, “वो एक क्लियर और केंद्रित विचार प्रक्रिया वाले व्यक्ति हैं। मैं उनके काम करने के तरीके का सम्मान करता हूं और हसीन दिलआज बा की शूटिंग में उनके एक्टिंग प्रोसेस को देखता हूं। उम्मीद है कि वह आमिर खान सर की तरह ही फिल्में बनाना शुरू कर देंगे, जिन्होंने इसी तरह की घोषणा करने के बाद ऐसा किया था। ये महान कलाकार हैं और हमारे देश को हमारे सिनेमा में उनकी प्रजेंस की जरूरत है। मैं प्रार्थना कर रहा हूं कि यह किसी फिल्म मेकर की उन पर थोपी गई कोई पीआर एक्टिविटी हो। “
Also Read : Vikrant Massey Retirement : ’12वीं फेल’ विक्रांत मैसी ने एक्टिंग को कहा अलविदा, ‘छपाक’ से मिली थी पहचान