Vikram Misri:विक्रम मिसरी नें संभाला विदेश सचिव का जिम्मा , गलवान में चीन के सैनिकों से झड़प के बाद निभाई थी अहम भूमिका

अनुभवी राजनयिक विक्रम मिसरी ने आज भारत के विदेश सचिव का पदभार संभाल लिया है. मिसरी नें विनय मोहन क्वात्रा का स्थान लिया। विक्रम मिसरी चीन के मामले के एक्सपर्ट माने जाते है.

चीन मामलों के एक्सपर्ट

विदेश सचिव विक्रम मिसरी का जन्म श्री नगर में 7 नवंबर 1964 में हुआ. मिसरी को चीन मामलों में विशेषज्ञता हासिल है. उन्होंने ऐसे समय पर विदेश सचिव का पद संभाला है जब भारत विभिन्न प्रकार की वैश्विक चुनौतियों से लड़ रहा है. जिसमें चीन के साथ खराब होते हालत भी शामिल है.

चीन में रह चुके है भारत के राजदूत

विक्रम मिसरी को तीन प्रधानमंत्रियों इन्दर सिंह गुजराल , मनमोहन सिंह और नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में निजी सचिव के रूप में कार्य करने का अवसर मिला था. मिसरी नें 2019 से 2021 तक चीन में बतौर भारत के राजदूत के रूप में कार्य किया। इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण फैंसले लिए. माना जाता है कि 2020 में गलवान घाटी में हुई झड़प के बाद दोनों देशो में पैदा हुए तनाव को कम करने में विक्रम मिसरी ने एक अहम भूमिका निभाई।

दो वर्ष का कार्यभार

विदेश सचिव विक्रम मिसरी का कार्यभार नियमों के मुताबिक़ न्यूनतम 2 वर्ष का रहने वाला है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा कि विक्रम मिस्री ने आज विदेश सचिव के तौर पर प्रभार संभाला।

विक्रम मिसरी की शिक्षा

मिसरी ले अपनी स्कूली शिक्षा ग्वालियर में सिंधिया स्कूल से पूरी की, दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज से इतिहास में स्नातक की डिग्री ली और जमशेदपुर के एक्सएलआरआई से एमबीए किया। सरकारी सेवा से पहले उन्होंने विज्ञापन और विज्ञापन फिल्म निर्माण के निजी क्षेत्र में तीन साल तक काम किया। उन्होंने डॉली मिस्री से विवाह किया और उनके दो बच्चे हैं।

विदेश मंत्री ने दी शुभकामनाएं

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में उनके समर्पण और अनेक योगदान के लिए निवर्तमान विदेश सचिव विनय क्वात्रा को धन्यवाद। विशेष रूप से पिछले दशक में, उन्होंने हमारी कई प्रमुख नीतियों की रणनीति बनाने और उन्हें क्रियान्वित करने में मदद की है। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।

तीन वर्ष विज्ञापन फिल्म निर्माण में कार्य किया

मिसरी का करियर निजी क्षेत्र में शुरू हुआ, जहां उन्होंने सरकार में शामिल होने से पहले तीन साल तक विज्ञापन फिल्म निर्माण का काम किया। उनकी शादी डॉली मिसरी से हुई है और उनके दो बच्चे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *