Vikram 1 Rocket Launch Date: भारत का पहला ऑर्बिटल रॉकेट तैयार, जानें इससे क्या होगा?

भारत का पहला प्राइवेट ऑर्बिटल रॉकेट Vikram-1 लॉन्च के लिए तैयार

Vikram 1 Rocket Use: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज, 27 नवंबर 2025 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्काईरूट एयरोस्पेस (Skyroot Aerospace) के इन्फिनिटी कैंपस (Infinity Campus) का उद्घाटन किया और विक्रम-1 रॉकेट (Vikram-1 Rocket) का अनावरण किया। यह कदम भारत के स्पेस सेक्टर (Indian Space Sector) को और मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने स्काईरूट एयरोस्पेस के इन्फिनिटी कैंपस का उद्घाटन करते हुए कहा, “यह कैंपस भारत के युवाओं की इनोवेशन और उद्यमिता का प्रतीक है।” उन्होंने विक्रम-1 रॉकेट का अनावरण भी किया, जो भारत का पहला प्राइवेट ओरबिटल रॉकेट (India First Private Orbital Rocket) है। इस रॉकेट को 2026 में लॉन्च (Vikram 1 Rocket Launch Date) करने की योजना है।

इन्फिनिटी कैंपस की विशेषता

इन्फिनिटी कैंपस 2 लाख वर्ग फीट का क्षेत्रफल कवर करता है, जहां रॉकेट डिज़ाइन, डेवलपमेंट, और टेस्टिंग की सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस कैंपस में हर महीने एक रॉकेट बनाने की क्षमता है, जो भारत के स्पेस मिशन को गति देगी।

विक्रम-1 रॉकेट

विक्रम-1 रॉकेट 500 किलो तक के सैटेलाइट्स को लो-अर्थ ओरबिट (Low-Earth Orbit) में पहुंचा सकता है। इसे स्काईरूट एयरोस्पेस के फाउंडर्स पवन चंदना (Pawan Chandana) और नागा भारत डका (Naga Bharath Daka) ने डिज़ाइन किया है, जो दोनों ISRO (Indian Space Research Organization) के पूर्व वैज्ञानिक हैं।

स्पेस एक्सपर्ट्स का मानना है कि विक्रम-1 रॉकेट भारत को ग्लोबल स्पेस मार्केट (Global Space Market) में प्रतिस्पर्धी (Competitive) बनाएगा। डॉ. के. सिवन (Dr. K. Sivan), पूर्व ISRO चेयरमैन, ने कहा, “यह रॉकेट भारत की स्पेस टेक्नोलॉजी को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।”

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *