Vijay Sethupati and Nitya Menon: माया नगरी की कहानी भी अजीब है इस दुनिया में कब रिश्ते बिगड़ जाए और कब देखे सुलझ जाए कोई नहीं जानता। कुछ ऐसा ही हुआ विजय सेतुपति और डायरेक्टर पंडिराज (vijay sethupati thalivan thalaivi) के बीच में। पंडिराज और विजय सेतुपति की नई फिल्म आ रही है “थलैवान थलैवी”। इस फिल्म के प्री-रिलीज इवेंट में निर्देशक पंडिराज ने खुलासा किया कि एक समय था जब उन्होंने और विजय सेतुपति ने कभी साथ काम न करने का मन बना लिया था। यह मनमुटाव सबसे पहले किसी मामूली मतभेद से शुरू हुआ, लेकिन धीरे-धीरे तनाव इतना बढ़ गया कि दोनों ने औपचारिक रूप से एक-दूसरे से दूरी बना ली ।

उन्होंने बताया कि अभी याद करता हूं तो हम लोगों के बीच जो मनमुटाव शुरू हुआ था वह किसी बहुत ही छोटी सी बात को लेकर हुआ था।हम दोनों के बीच में वह मतभेद एक क्रिएटिव मतभेद था,लेकिन बाद में बात धीरे-धीरे आगे बढ़ती चली गई और बात इतनी आगे बढ़ गई कि हम दोनों ने साथ में काम न करने का फैसला ले लिया ।
कैसे हुई सुलह और साथ में बनाई थलैवान थलैवी (vijay sethupati with nithya menon upcoming movie)
पंडिराज ने बताया कि उन दोनों के बीच मतभेद को काफी समय बीतने के बाद एक बार वह डायरेक्टर मस्किन की बर्थडे पार्टी में गए थे। वहां उन्होंने विजय सेतुपति को भी देखा वह इस असमंजस में थे कि उन्हें उनसे मिलने जाना चाहिए या नहीं जाना चाहिए। तभी मस्किन ने सभी को केक कटिंग के लिए एक साथ बुलाया और सारे लोग मस्कीन के आसपास इकट्ठा हो गए।तब उनके पीछे से एक हाथ आया और उन्हें पीछे की तरफ मोड़ा। पंडिराज ने पीछे मुड़कर देखा तो विजय ने उन्हें अपने पास कर लिया था।इसके बाद पंडिराज ने भी मुस्कुराकर उनका अभिनंदन किया ।फिर विजय ने बोला चलो यार साथ में एक फिल्म करते हैं और इस तरह दोनों के बीच मन मुटाव दूर हो गया।
और पढ़ें: पंचायत वाले फुलेरा के दामाद जी हुए अस्पताल में भर्ती, लोगों ने उड़ा दी मौत की अफवाह
विजय सेतुपति का दिखेगा अलग अंदाज
पंडिराज( director pandiraj ने बताया कि जब उनसे विजय की दूरियां खत्म हो गई तो उन्होंने विजय को इस फिल्म की कहानी सुनाई जिसके बाद विजय सेतुपति ने इसके लिए हां कर दी।फिल्म में उनके साथ नित्या मेनन को लिया गया है और फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा है। यह फिल्म विजय सेतुपति के प्रशंसकों के लिए एक तोहफा होने वाली है क्योंकि 96 फिल्म के बाद विजय सेतुपति रोमांटिक फिल्मों की दुनिया में वापसी कर रहे हैं।