Site icon SHABD SANCHI

RJD वाले होते ही उद्दंड हैं…..ऐसा क्या बोल दी रोहिणी आचार्य?

vijay kumar sinha-min

vijay kumar sinha-min

RJD सुरिमो लालू यादव (Lalu Yadav) की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) को लेकर दिए गए बयान पर बिहार में राजनीति गरमा गई है. इस मुद्दे पर बीजेपी आक्रमक है. वहीं, इस बयान पर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने बुधवार को प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि इस तरह की मानसिकता राजद के स्वभाव में है. राजद के स्वभाव में ही उद्दंडता है, राजद के स्वभाव में जंगलराज की मानसिकता है.

राजद के नेचर में ही है अशिष्टता

डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) ने कहा कि इस तरह की राजद के लोगों से आप अपेक्षा रखेंगे कि कोई आदर्श की बात करेगा, कोई शिष्टाचार और सम्मान की बात करेगा, कोई शिष्टाचार और सम्मान की बात करेगा तो यह बेकार की बात हो चुकी है. राजद के राजद के नेचर में ही अशिष्टता है. बता दें कि बिहार में नेताओं के खूब बोल बिगड़े रहे हैं. पहले चिराग पासवान को लेकर एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें उनकी मां को गाली दी जा रही थी. इस वीडियो पर बिहार में खूब बवाल मचा था. BJP लगातार इस मुद्दे पर RJD को घेर रही है. हालांकि शब्द साँची इसकी पुष्टि नहीं करता।

चुनाव आयोग में BJP ने इसकी शिकायत की है

वहीं, अब दूसरा बवाल खड़ा हो गया है. सारण सीट से लालू यादव (Lalu yadav) की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) चुनाव लड़ रही है. मीडिया से बात करते हुए रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) पर जमकर हमला बोली है. इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘वह कौन हैं? उनकी मां कौन हैं? वह किनके बेटे हैं? उनकी मां कौन हैं,उनके पिताजी कौन हैं? और उनका बेटा बेटी है की नहीं कि सब पड़ोसी का ही है’ इस बयान पर बीजेपी ने कड़ा रुख अख्तियार किया है. BJP चुनाव आयोग पहुँच गई है और रोहिणी आचार्य शिकायत की है.

Exit mobile version