दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर-19 विश्व कप के सुपर-6 मुकाबले में भारतीय टीम ने अपना दबदबा कायम रखा है। U19 World Cup के अपने पहले सुपर-6 मैच में भारत ने मेजबान जिम्बाब्वे को 204 रनों के विशाल अंतर से शिकस्त दी। इस जीत के हीरो मध्यक्रम के बल्लेबाज विहान मल्होत्रा रहे, जिन्होंने नाबाद शतकीय पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
विहान मल्होत्रा की कप्तानी पारी और RCB का कनेक्शन
भारतीय पारी की शुरुआत तेज रही, लेकिन बीच के ओवरों में विकेट गिरने के बाद विहान मल्होत्रा ने मोर्चा संभाला। विहान ने 107 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 109 रनों की नाबाद पारी खेली। गौरतलब है कि विहान की इस प्रतिभा को आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) पहले ही पहचान चुकी है। आईपीएल 2026 की नीलामी में RCB ने उन्हें 30 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है। उनकी इस पारी ने साबित किया कि वे दबाव में संयम के साथ बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं।

अभिज्ञान कुंडू और वैभव सूर्यवंशी का तूफान
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने विस्फोटक शुरुआत करते हुए महज 30 गेंदों में 52 रन ठोक दिए। वैभव की पारी में 4 चौके और 4 छक्के शामिल थे। उनके आउट होने के बाद विहान और विकेटकीपर बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू के बीच 113 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। कुंडू ने 61 रनों की पारी खेलकर भारत को 352 रनों के विशाल स्कोर तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई।
जिम्बाब्वे की गेंदबाजी पस्त
जिम्बाब्वे के गेंदबाजों के पास भारतीय बल्लेबाजों का कोई जवाब नहीं था। नाइजेल मजई सबसे महंगे साबित हुए, जिन्होंने 8 ओवर में 86 रन लुटाए। हालांकि, तातेंदा चिमुगोरो ने 3 विकेट जरूर लिए, लेकिन वे रन गति पर अंकुश लगाने में नाकाम रहे। भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 352 रन बनाए, जो अंडर-19 स्तर पर एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य था।
गेंदबाजों ने बरपाया कहर
लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम भारतीय पेस अटैक के सामने ताश के पत्तों की तरह ढह गई। आर एस अंबरीश और हेनिल पटेल ने शुरुआती झटके देकर मेजबान टीम की कमर तोड़ दी। जिम्बाब्वे ने अपने पहले 3 विकेट महज 24 रनों पर खो दिए थे। इसके बाद कप्तान आयुष म्हात्रे ने अपनी पार्ट-टाइम ऑफ-ब्रेक गेंदबाजी से निचले क्रम को समेट दिया। उन्होंने केवल 14 रन देकर 3 विकेट झटके।
सुपर-6 पॉइंट्स टेबल में भारत शीर्ष पर
इस शानदार जीत के साथ भारत अब सुपर-6 के ग्रुप-2 में 6 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गया है। नियमानुसार, भारत अपने ग्रुप स्टेज की जीत के अंक (न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ) सुपर-6 में साथ लेकर आया है। जिम्बाब्वे की पूरी टीम 37.4 ओवरों में 148 रनों पर सिमट गई। जिम्बाब्वे की ओर से लीरॉय चिवाउला (62) ने संघर्ष जरूर किया, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी का साथ नहीं मिला।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @shabd_sanchi
- Twitter: shabdsanchi
