Site icon SHABD SANCHI

Vidhu Vinod Chopra Munna Bhai MBBS 3 : 17 साल बाद विधु विनोद चोपड़ा फिर देंगे बॉलीवुड को जादू की झप्पी

Vidhu Vinod Chopra Munna Bhai MBBS 3

Vidhu Vinod Chopra Munna Bhai MBBS 3

Vidhu Vinod Chopra Munna Bhai MBBS 3: विधु विनोद चोपड़ा भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के एक बेहद चर्चित और प्रतिभाशाली निर्देशक हैं। वे न केवल फिल्म निर्माता है बल्कि एक बेहद ही गुणी लेखक भी है। इन्होंने बॉलीवुड को अब तक कई यादगार फिल्में दी है। हालांकि उनका सफर असफलताओं से शुरू हुआ परंतु उन्होंने हार नहीं मानी और आज वह बॉलीवुड में एक मिसाल के रूप में अपनी पहचान बन चुके हैं।

Vidhu Vinod Chopra Munna Bhai MBBS 3

विधु विनोद चोपड़ा की सबसे पहले बड़ी फिल्म परिंदा 1999 में आई थी जो क्रिटिकली काफी सराही गई और बॉक्स ऑफिस पर भी हिट रही। इसके बाद भी विधु विनोद चोपड़ा ने 1942 ए लव स्टोरी में भी काफी पहचान प्राप्त की। इसके बाद विधु विनोद चोपड़ा की किस्मत ने करवट ली और 2003 में आई मुन्ना भाई एमबीबीएस, हालांकि मुन्ना भाई एमबीबीएस (munna bhai MBBS chennai release) मूवी को शुरुआत में साउथ के कई हिस्सों में कोई थिएटर रिलीज करने को तैयार नहीं था क्योंकि मूवी का एक्सेंट पूरा मुंबईया था परंतु समय के साथ यह मूवी देश में तो क्या विदेश में भी सुपरहिट बन गई।

विधु विनोद चोपड़ा जल्द लाएंगे मुन्ना भाई MBBS 3

इसके बाद आई मुन्ना भाई एमबीबीएस 2: लगे रहो मुन्ना भाई इस मूवी ने भी छप्पर फाड़ परफॉर्मेंस दिया और फिर एक के बाद एक बेहतरीन मूवीस विधु विनोद चोपड़ा के बैनर तले बनी और बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड तोड़े । जिसमें 3 ईडियट्स, पीके, संजू जैसी मूवी के नाम शामिल है। विधु विनोद चोपड़ा की इन सारी फिल्मों ने भारतीय सिनेमा को एक नई दिशा दी है। इन फिल्मों के माध्यम से सामाजिक और शैक्षिक विषयों को सरल और रोचक तरीके से लोगों तक पहुंचाया जा रहा है और अब जल्द ही विधु विनोद चोपड़ा की मुन्ना भाई एमबीबीएस 3 (munna bhai MBBS 3) भी आने वाली है।

और पढ़ें: बॉलीवुड की सबसे चुलबुली ऐक्ट्रेस प्रीति जिंटा की एक्ट्रेस से लेकर एंटरप्रेन्योर की कहानी

कब आएगी मुन्ना भाई MBBS 3?

जी हां विधु विनोद चोपड़ा की मुन्ना भाई MBBS 3 जल्द ही बड़े पर्दों पर दिखाई देने वाली है। हालांकि 2010 में ही इस मूवी पर काम शुरू हो गया था और इसका टीजर वीडियो भी जारी किया गया था। परंतु निजी और कानूनी विवादों की वजह से यह फिल्म अटकी रही। परंतु हाल ही में मुन्ना भाई 3 की स्क्रिप्ट पर काम शुरू हो चुका है। इस मूवी में संजय दत्त अरशद वारसी फिर अपनी आईकॉनिक भूमिका में दिखाई देंगे। यह मूवी फिर सामाजिक और भावनात्मक एंगल के तड़के के साथ प्रस्तुत की जाएगी।

सालों से फैंस की विनोद चोपड़ा की इस मूवी का इंतजार कर रहे हैं। फैन्स जानना चाहते हैं कि विधु विनोद चोपड़ा फिर से बॉक्स ऑफिस पर जादू की झप्पी कब लेकर आने वाले है? हालांकि एक बार फिर से इस मूवी की स्क्रिप्ट पर काम शुरू हो गया है और उम्मीद की जा रही है कि जल्दी इस मूवी की शूटिंग शुरू हो जाएगी।

Exit mobile version