Site icon SHABD SANCHI

Vidhan Sabha Election 2024 : जानिए जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में किस तारीख को होगा चुनाव

Vidhan Sabha Election 2024: चुनाव आयोग ने आज दोपहर 3 बजे प्रेस कांफ्रेंस कर विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। चुनाव आयोग के अनुसार जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनाव क्रमशः तीन व एक चरण में संपन्न होगा। दोनों ही राज्यों में चुनावों की मतगणना 4 अक्टूबर को होगी। इस साल जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के अलावा महाराष्ट्र और झारखंड में भी विधानसभा चुनाव होने हैं। वहीं महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान अभी नहीं किया गया है।

विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान (Vidhan Sabha Election 2024)

शुक्रवार को भारतीय निर्वाचन आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस की। प्रेस कांफ्रेंस दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक चली। चुनाव आयोग ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों (Vidhan Sabha Election 2024 Dates) की घोषणा की। चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होगा। जबकि हरियाणा में विधानसभा चुनाव एक ही चरण में संपन्न होगा। जबकि दोनों ही राज्यों में चुनाव की मतगणना 4 अक्टूबर होगी।

Also Read : Maharashtra Assembly Election : महाराष्ट्र चुनाव में उद्धव ठाकरे नहीं होंगे MVA का सीएम फेस

जम्मू-कश्मीर में 18 से एक अक्टूबर तक होंगे मतदान

चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Election 2024) की तारीखों की घोषणा कर दी है। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव तीन फेज में होगा। पहले चरण का मतदान 18 सितंबर, दूसरे चरण का मतदान 25 सितंबर और तीसरे चरण का मतदान एक अक्टूबर को होगा। राज्य में विधानसभा चुनाव का मतदान 4 अक्टूबर को होगा। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद राज्य में पहली बार विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इसलिए राज्य में चुनाव को लेकर काफी उत्साह है।

हरियाणा में एक अक्टूबर को होगा मतदान (Vidhan Sabha Election 2024)

चुनाव आयोग ने हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख का भी एलान कर दिया है। हरियाणा में विधानसभा चुनाव सिंगल फेज में एक अक्टूबर को होगा। हरियाणा में मतदान 4 अक्टूबर को होगा। हरियाणा में सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा। चुनाव की तारीखों का एलान होते ही राज्य में आचार संहिता लागू हो गई है।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव कब?

इस साल महाराष्ट्र में भी विधानसभा चुनाव होंगे। आज चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस में उम्मीद जताई जा रहीं थी कि महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी एलान होगा। लेकिन महाराष्ट्र को अभी और इंतज़ार करना होगा। हालांकि राज्य में चुनावी हलचल काफी तेज हो गई है। दोनों ही बड़े गठबंधन विधानसभा चुनाव में अधिक सीटें जीतने की कोशिश में जुटे हैं।

Also Read : Lack of Sleep Health Risks : देर रात जागने से हो सकते हैं मानसिक रूप से बीमार

Exit mobile version