MP में बेख़ौफ़ अपराधी: दिनदहाड़े लड़की का अपहरण!

GWALIOR-

MP: ग्वालियर में नकाबपोश आरोपियों ने दिनदहाड़े युवती का अपहरण कर लिया। इस घटना के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया. जिस वक्त युवती का अपहरण हुआ, उस समय वहां उसके चाचा-चाची समेत कई लोग घटना स्थल पर ही मौजूद थे. इस मामले को लेकर एएसपी ने कहा कि आरोपियों की तलाश की जा रही है.

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में 20 नवंबर को कुछ बदमाशों ने दिन दहाड़े एक छात्रा का अपहरण कर लिया। नकाब पहने आरोपी भीड़ के बीच से युवती को उठाकर बाइक में बैठाकर ले गए. जानकारी के मुताबिक, छात्रा भिंड जिले के लहार क्षेत्र के बरहा गांव की रहने वाली है. वह अपने चाचा-चाची के साथ बस से ग्वालियर में नाका चन्द्रबदनी क्षेत्र जा रही थी. पेट्रोल पंप के पास बस से नीचे उतरते ही बदमाशों ने उसे पकड़ लिया।

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

मामले में एडिशनल एसपी ऋषिकेश मीणा का कहना है कि छात्रा अपने चाचा-चाची के साथ पेट्रोल पंप के पास बस से उतरी थी. वहीं पर दो नकाबपोश बदमाशों ने उसे पकड़ लिया और जबरन बाइक पर बैठाकर ले गए. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. घटना के बाद परिजन ने झांसी रोड थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस मौके पर घटना स्थल पर पहुंची और पेट्रोल पंप पर लगे से सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकलवाई। फिलहाल पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है.

गृहप्रवेश पूजा में शामिल होने आई थी छात्रा

बताया गया कि छात्रा अपने चाचा-चाची के साथ ग्वालियर के कैलाश टॉकीज के पास अपने ताऊ के घर गृह प्रवेश की पूजा में शामिल होने आई थी. वह बस से उतरी ही थी कि बदमाश उसे जबरन बाइक में बैठाकर ले गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *