Site icon SHABD SANCHI

रीवा में संजय गांधी अस्पताल में मारपीट का वीडियो वायरल

Sanjay Gandhi Hospital

Sanjay Gandhi Hospital

Video of fight in Sanjay Gandhi Hospital in Rewa goes viral: रीवा के संजय गांधी अस्पताल में शुक्रवार-शनिवार की रात एक मारपीट की घटना का वीडियो वायरल हुआ है। इसमें 8 लोग एक युवक को बेल्ट, चांटों और घूंसों से पीटते दिख रहे हैं।

बताया जा रहा है कि पहले आउटसोर्स वार्ड बॉय ने मरीज के अटेंडर के साथ मारपीट की, जिसके बाद अटेंडर और उनके साथियों ने अस्पताल के गेट नंबर 2 पर वार्ड बॉय को पीटा। अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने वीडियो के आधार पर स्वत: संज्ञान लेकर जांच शुरू की है, हालांकि अभी कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई। पीड़ित और हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी। अस्पताल में पहले भी आउटसोर्स कर्मचारियों द्वारा अटेंडरों से मारपीट के मामले सामने आ चुके हैं।

Exit mobile version