Video of drunk teacher in Rewa goes viral: रीवा जिले के विभिन्न स्कूलों में शिक्षकों द्वारा नशा की हालत में स्कूल जाने के लगातार मामले आ रहे हैं। इस बीच एक और ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें मास्टर साहब नशे [drunk teacher] में धुत होकर लड़खड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में दावा किया जा रहा है कि नशे में धुत लड़खड़ाता हुआ यह शख्स जवा हाईस्कूल में पदस्थ हेडमास्टर मुन्नालाल कोल है। तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो की जानकारी कलेक्टर के पास तक पहुंची है जिस पर उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को जांच कराए जाने का निर्देश दिया है। साथ ही यह बह कहा है कि यदि वीडियो में सत्यता की पुष्टि होती है, तो संबंधित के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई प्रस्तावित करें। देखिये वीडिओ
वहीं इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी सुदामालाल गुप्ता ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के बारे में जानकारी आई है। जिसकी जांच कराई गई है जिसमें इस बात की पुष्टि हुई है कि वीडियो में दिख रहा शख्स जवा में पदस्थ हेडमास्टर है। जिसका नाम मुन्नालाल कोल है। हेडमास्टर के निलंबन की कार्रवाई संभागायुक्त के स्तर पर की जाएगी, इसलिए सोमवार को प्रतिवेदन भेजा गया है। बता दें कि इसके पहले भी जिले में कई वीडियो शिक्षकों के वायरल हो चुके हैं जिस पर कार्रवाई भी होती रही है। कुछ दिन पहले शहर के बोदाबाग में पदस्थ शिक्षक के नशे में धुत होने का वीडियो सामने आया था, जिसे कलेक्टर ने निलंबित कर दिया था। बाद में शहर के दूसरे हिस्से में पदस्थ किया गया तो वहां पर भी नशे में धुत होकर उक्त शिक्षक पहुंचा, जिस पर फिर से कार्रवाई की गई है।
इस मामले में कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कहा है, कि वीडियो संज्ञान में आया है, मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं। वीडियो की सत्यता पाए जाने पर निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सभी स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि नशे का सेवन कर स्कूल नहीं आएं अन्यथा सख्त कार्रवाई होगी।